Advertisement
पार्षद पुत्र को पीट कर किया घायल, प्राथमिकी
अररिया : अररिया आरएस ओपी क्षेत्र के नवटोलिया वार्ड संख्या दो के नगर पार्षद नारायण पासवान के पुत्र मनोज पासवान को जेनरेटर संचालक को नीचे लटक रहे तार हटाने के लिए कहना महंगा पड़ गया. जेनरेटर संचालक व उसके साथियों ने पार्षद पुत्र के सिर पर लोहे के रड से मार कर गंभीर रूप से […]
अररिया : अररिया आरएस ओपी क्षेत्र के नवटोलिया वार्ड संख्या दो के नगर पार्षद नारायण पासवान के पुत्र मनोज पासवान को जेनरेटर संचालक को नीचे लटक रहे तार हटाने के लिए कहना महंगा पड़ गया. जेनरेटर संचालक व उसके साथियों ने पार्षद पुत्र के सिर पर लोहे के रड से मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
इस हमले से मनोज पासवान बेहोश हो गया. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार आया. घटना को लेकर पार्षद पुत्र मनोज पासवान के आवेदन व घटना की छानबीन के बाद एससी/एसटी थानाध्यक्ष राम अयोध्या राम ने कांड संख्या 28/18 दर्ज किया है. आवेदन में पार्षद पुत्र ने कहा है कि उसके पड़ोस में स्थित एक घर में विवाह समारोह को लेकर जेनरेटर लगाया गया था. जेनरेटर का तार नीचे लटक रहा था. जिससे संपर्क में आने से करंट लग सकता था. सुरक्षा के दृष्टिकोण से उन्होंने तार को ऊपर करने के लिए कहा तो वार्ड संख्या तीन निवासी विकास सहनी पिता राजकिशोर सहनी जो कि शराब के नशे में धुत था. उसने तीन अन्य साथियों के साथ जाति सूचक गाली देकर हमला कर दिया. सिर पर लोहे के रड से मारकर लहूलुहान कर दिया. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल लाकर उपचार कराया. इधर थानाध्यक्ष राम अयोध्या राम ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की जांच की तो मारपीट की घटना सामने आयी. मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement