गिरफ्तार आरोपित कुख्यात लालू यादव ने कहा, तीन अपराधियों के साथ मिल दिया था घटना को अंजाम
Advertisement
बंधन बैंककर्मी लूटकांड का आरोपित गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपित कुख्यात लालू यादव ने कहा, तीन अपराधियों के साथ मिल दिया था घटना को अंजाम गिरफ्तार अपराधी से, नगर थाना में हुई घंटों पूछताछ सुपौल जिले में भी दे चुका है बाइक लूट कांड की घटना को अंजाम अररिया : फुलकाहा थाना क्षेत्र स्थित फुलकाहा बंधन बैंक शाखा के कलेक्शन कर्मी से दिनदहाड़े […]
गिरफ्तार अपराधी से, नगर थाना में हुई घंटों पूछताछ
सुपौल जिले में भी दे चुका है बाइक लूट कांड की घटना को अंजाम
अररिया : फुलकाहा थाना क्षेत्र स्थित फुलकाहा बंधन बैंक शाखा के कलेक्शन कर्मी से दिनदहाड़े हुई 55 हजार रुपये लूट मामले में संलिप्त कुख्यात अचरा निवासी समेत लाल यादव के पुत्र लालू यादव को फुलकाहा थानाध्यक्ष ने सुरसर चौक से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी से फारबिसगंज डीएसपी मनोज कुमार, अररिया सर्किल इंस्पेक्टर पीके प्रवीण व नगर थानाध्यक्ष आरके चौधरी ने नगर थाना में घंटों पूछताछ की. पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस उसके चौथे साथी की गिरफ्तारी को ले पूछताछ कर रही थी. हालांकि पूछताछ के बाद डीएसपी मनोज कुमार ने किसी भी बात का खुलासा नहीं किया.
क्या है मामला : 21 जुलाई 2017 को फुलकाहा बंधन बैंक के कर्मी कुणाल कुमार मल्लिक कलेक्शन कर अपने शाखा लौट रहे थे. इसी क्रम में फुलकाहा व लक्ष्मीपुर के बीच लाल रंग की अपाची पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने उसे ओवरटेक कर रोका. बाइक पर बैठे अपराधी ने बैंक कर्मी पर पिस्टल तान दिया. बैंक कर्मी के पास मौजूद 54 हजार रुपये लूट कर पुन: अचरा की तरफ भाग निकले. इस घटना के बाद पीड़ित बैंक कर्मी के आवेदन पर कांड संख्या 79/17 अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध दर्ज हुआ.
पुलिस को अनुसंधान में यह पता चला कि इस घटना में इस्तेमाल हुआ अपाची बाइक सुपौल जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवराम वार्ड संख्या 06 निवासी बबुआ लाल मंडल का है. पुलिस उसे गिरफ्तार कर जब थाना लायी तो उसने पुलिस को अपने सभी साथियों का नाम बक दिया. इस लूटकांड की घटना में लाइनर का काम फुलकाहा के ही संजीत राजभर ने निभाया था. पुलिस उसे भी गिरफ्तार कर लिया है.
अब तक तीन अपराधियों की हुई गिरफ्तारी
बंधन बैंक कर्मी से लूटकांड के मामले में अब तक तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. चौथे साथी की तलाश जारी है. बताया कि गिरफ्तार अपराधी सुपौल जिले के बलुआ थाना क्षेत्र में भी बाइक छिनतई की घटना को अंजाम दे चुका है. इस मामले में वह सुपौल जेल में चार माह जेल में रह चुका है.
सीके टुडू, थानाध्यक्ष, फुलकाहा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement