31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक दलों व आमजनों से सहयोग का आह्वान

अररिया : जिले के जोकीहाट विधानसभा के लिए रिक्त हुई सीट के लिए होने वाले उप चुनाव की तिथि की घोषणा भारत निर्वाचन आयोग ने कर दी है. इसी के साथ पूरे जिले में आदर्श आाचार संहिता लागू हो गया है. उप चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया एक सप्ताह बाद गुुरुवार, तीन मई से शुरू […]

अररिया : जिले के जोकीहाट विधानसभा के लिए रिक्त हुई सीट के लिए होने वाले उप चुनाव की तिथि की घोषणा भारत निर्वाचन आयोग ने कर दी है. इसी के साथ पूरे जिले में आदर्श आाचार संहिता लागू हो गया है. उप चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया एक सप्ताह बाद गुुरुवार, तीन मई से शुरू होगी. जबकि 28 मई को वोटिंग होगी. नतीजा भी गुरुवार यानी 31 मई को आयेगा.

उप चुनाव के संबंध में गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस नोट जारी करने की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम हिमांशु शर्मा ने मीडिया कर्मियों को देते हुए कहा कि घोषणा के साथ ही पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन साफ सुथरे माहौल में निष्पक्ष चुनाव के लिए दृढ़संकल्पित है. वे राजनीतिक दलों व आमजनों से भी सहयोग की अपील करते हैं. चुनावी प्रक्रिया के विभिन्न चरणों की जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 10 मई तक चलेगी. 11 मई को संवीक्षा के बाद 14 मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.
वहीं विधान सभा क्षेत्र के सभी 331 मतदान केंद्रों पर सोमवार, 28 मई को वोटिंग होगी. मतों की गिनती 31 मई को होगी. दो जून से पूर्व निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर ली जानी है. डीएम ने बताया कि जोकीहाट विधान सभा क्षेत्र में एक जनवरी 2018 के अहर्ता तिथि के आधार पर प्रकाशित मतदाता सूची के मुताबिक कुल दो लाख 70 हजार 415 वोटर हैं. महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 26 हजार 225 है.
जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में कुल 109 सहायक मतदान केंद्र सहित कुल 331 बूथ हैं. बताया गया कि चुनाव इवीएम से होगा. साथ ही सभी बूथों पर वीवीपैट मशीन का भी इस्तेमाल होगा. प्रेस कांफ्रेंस के मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध यादव भी उपस्थित थे.
सांसद का गृह क्षेत्र है जोकीहाट विधान सभा
जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र जिले के वर्तमान राजद सांसद सरफराज आलम का गृह क्षेत्र है. गौर तलब हे कि सांसद का चुनाव लड़ने से पहले इस सीट पर उनका ही कब्जा था. पर तब वे जदयू के विधायक थे. जबकि अपने पिता व सांसद तसलीमुद्दीन के निधन के बाद लोक सभा के लिए हुए उप चुनाव में विधायक सरफराज आलम ने जदयू से त्याग पत्र देकर राजद के टिकट पर लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बने थे. अपने पिता की सीट बचाने में वे सफल भी रहे थे. जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाला जोकीहाट प्रखंड सांसद सरफराज आलम का गृह प्रखंड भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें