पुलिस प्रशासन व जेल प्रशासन के बीच इलाज के लिए तरस रहा है बंदी
Advertisement
रेफर किये जाने के बाद भी बंदी को नहीं भेजा भागलपुर
पुलिस प्रशासन व जेल प्रशासन के बीच इलाज के लिए तरस रहा है बंदी अररिया : लेटलतीफी चाहे जिसकी ओर से भी हो रही हो पर सदर अस्पताल में इलाजरत मंडल कारा का एक बंदी बेहतर इलाज के लिए बाहर नहीं जा पा रहा है. सदर अस्पताल में भर्ती मंडल कारा का बंदी मो तबरेज […]
अररिया : लेटलतीफी चाहे जिसकी ओर से भी हो रही हो पर सदर अस्पताल में इलाजरत मंडल कारा का एक बंदी बेहतर इलाज के लिए बाहर नहीं जा पा रहा है. सदर अस्पताल में भर्ती मंडल कारा का बंदी मो तबरेज आलम को 24 अप्रैल को ही बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है. लेकिन उसे अब नहीं भेजा जा सका है. जेल प्रशासन जिला पुलिस पर सुरक्षा कर्मी नहीं देने का आरोप मढ़ रहा है. जेल प्रशासन का कहना है कि उसे भागलपुर ले जाने के लिए सुरक्षा कर्मी चाहिए जो पुलिस प्रशासन की जवाबदेही है.
इधर पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस वक्त सुरक्षा कर्मी की कमी है. एसडीपीओ केडी सिंह ने कहा कि पुलिस बल उपलब्ध होते ही उसे उपलब्ध कराया दिया जायेगा. जानकारी अनुसार मंडल कारा में मंगलवार को एक बंदी तवरेज आलम अचानक बीमार हो गया था. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ जेएन माथुर ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया. लेकिन गुरुवार तक उसे बेहतर इलाज के लिए नहीं भेजा जा सका है. डीएस ने बताया कि बंदी को सदर अस्पताल से रेफर किये जाने के बाद गंतब्य स्थान तक पहुंचाना व सुरक्षा की जवाबदेही मंडल कारा की होती है.
इसके लिए सदर अस्पताल से मंडल कारा को पत्र भेज दिया गया है. अब बंदी के इलाज की जवाबदेही सदर अस्पताल की नहीं बनती है. इधर मंडल कारा के अधीक्षक बृजेश सिंह मेहता ने बताया कि सदर अस्पताल में इलाजरत बंदी को भगलपुर रेफर किया गया है. इसके लिए जिला पुलिस बल को पत्र भेज दिया गया है. सुरक्षा बल मिलते ही उसे बेहतर इलाज के लिए भगलपुर भेज दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement