Advertisement
पैक्स अध्यक्ष की हत्या कर शव को भी जलाया
सिकटी (अररिया) : भिड़भिड़ी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष उपेंद्र मंडल की अपराधियों ने हत्या कर दी. हत्या के बाद अपराधियों ने पेट्रोल छिड़क कर शव को आग के हवाले कर दिया. गुरुवार की सुबह शव मिलने से लोग आक्रोशित हो गये. लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इस कारण घटनास्थल पर ही छह […]
सिकटी (अररिया) : भिड़भिड़ी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष उपेंद्र मंडल की अपराधियों ने हत्या कर दी. हत्या के बाद अपराधियों ने पेट्रोल छिड़क कर शव को आग के हवाले कर दिया. गुरुवार की सुबह शव मिलने से लोग आक्रोशित हो गये. लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इस कारण घटनास्थल पर ही छह घंटे तक शव पड़ा रहा. बाद में डीएसपी के पहुंचने पर आक्रोशित लोगों को समझाया-बुझाया गया. इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतक शांत स्वभाव का था. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मृतक की बाइक की डिक्की में बीस हजार रुपये थे. ऐसे में लूट के इरादे से हत्या नहीं की गयी है.
जानकारों की मानें तो आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है. घटनास्थल के पास पुलिस को उपेंद्र का मोबाइल भी मिला है. गुरुवार की देर शाम मृतक के पिता के बयान पर भिड़भिड़ी पंचायत के मुखिया पुत्र गौरव कुमार व उसके संबंधी बारुदह निवासी बिनोद कुमार पर नामजद व पांच अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.
सीएसपी सेंटर भी चलाता था उपेंद्र : भिड़भड़ी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मसुंडा के वार्ड संख्या चार निवासी पूर्व सरपंच स्थिर लाल मंडल के पुत्र उपेंद्र मंडल बुधवार को अपने गांव से अररिया के लिए निकला. गांव में उपेंद्र सीएसपी सेंटर भी चलाता था. अररिया में बैंक से डेढ़ लाख की निकासी कर भिड़भिड़ी के लिए लौटा. परिजनों के अनुसार उपेंद्र साढ़े चार बजे तक बरदाहा ओपी के रानीपुल पहुंचा. वहां से अपने ससुराल धूमगढ़ गया. ससुराल में खाना खाने के बाद लगभग साढ़े आठ बजे अपने घर के लिए निकला. इस दौरान ससुराल में ही सीएसपी के कुछ ग्राहकों को भुगतान भी किया. रास्ते में भी कुछ लोगों को पैसा देने की बात परिजनों ने कही. इसके बाद साढ़े आठ बजे के आसपास उपेंद्र का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. लगभग 11 बजे तक भी जब उपेंद्र घर नहीं पहुंचा, तो परिजन चिंतित हो गये. कई जगह खोजबीन भी की. इसके बाद थक-हार कर रात में ही परिजनों ने सिकटी थाना को सूचना दी.
सुबह मक्के की खेत में मिला शव : पलासमनी मोड़ के पास सुबह ग्रामीणों ने एक मकई खेत के किनारे उपेंद्र की बाइक देखी. कुछ लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. आनन-फानन में परिजन पहुंचे. इसके बाद पास के ही मक्के के खेत में अधजला शव पड़ा देखा, जिसकी पहचान उपेंद्र के रूप में हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाहा तो ग्रामीण अड़ गये. ग्रामीण अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. लोगों ने लगभग छह घंटे तक शव उठाने नहीं दिया. बाद की सूचना पर डीएसपी केडी सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement