31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में पिता को ईंट से कूच कर मार डाला

नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 12 में सोमवार की सुबह भूमि विवाद में पुत्र ने पिता को ईंट से कूच-कूच कर मार डाला. मृतक 60 वर्षीय कामेश्वर यादव, पिता स्वर्गीय भुटाय यादव फतेहपुर का निवासी था. हत्या के बाद से पुत्र मौके से फरार है. घटना के बाद परिजनों […]

नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 12 में सोमवार की सुबह भूमि विवाद में पुत्र ने पिता को ईंट से कूच-कूच कर मार डाला. मृतक 60 वर्षीय कामेश्वर यादव, पिता स्वर्गीय भुटाय यादव फतेहपुर का निवासी था. हत्या के बाद से पुत्र मौके से फरार है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही नरपतगंज थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है.

फतेहपुर पंचायत के वार्ड संख्या 12 में कामेश्वर यादव व उनके पुत्र मनीष कुमार यादव में भूमि विवाद को लेकर लगभग दो वर्षों से विवाद चल रहा था. इस मामले में कई बार पंचायती भी हो चुकी थी, लेकिन पिता पुत्र के बीच का विवाद बढ़ता चला गया. सोमवार को पुत्र को पता चला कि उसके पिता किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ जमीन बेचने वाले हैं. इससे आक्रोशित होकर सोमवार की सुबह पिता पर ईंट से सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया. घायल अवस्था में छोड़ पुत्र फरार हो गया. परिजनों ने ग्रामीणों की
भूमि विवाद में…
मदद से उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए फारबिसगंज रेफर कर दिया. रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतक कामेश्वर यादव को एक ही पुत्र था, जो शादीशुदा है और तीन बच्चे का पिता है.
वह लगभग तीन वर्षों से अलग रहकर जीवन यापन कर रहा था. लगभग पांच बीघा जमीन को लेकर अक्सर पिता पुत्र में विवाद हुआ करता था. घटना के बाद मृतक की पत्नी दुर्गा देवी ने अपने पुत्र मनीष कुमार यादव पर नरपतगंज थाने में हत्या को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले की पुष्टि करते हुए प्रभारी थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान पर हत्या का आरोपित पुत्र मनीष कुमार यादव पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
पिता की नहीं करता था देखभाल : मनीष कुमार अपने पिता का भरण-पोषण नहीं करता था. इससे पिता की स्थिति खराब होती चली गयी. उसे इलाज के लिए एक भी रुपये नहीं थे. इसके कारण पिता कामेश्वर यादव ने अपनी जमीन में से एक बीघा जमीन अपनी दो पुत्रियों कंचन कुमारी एवं चुनचुन कुमारी के नाम रजिस्ट्री कर दिया. जैसे ही पुत्र को मालूम हुआ तो वह आक्रोशित होकर पिता के साथ मारपीट गाली-गलौज करने लगा. इसके बाद से पिता व पुत्र के बीच विवाद बढ़ता चला गया.
पुत्र पिता की देखभाल नहीं कर अपने पत्नी व बच्चों के साथ अलग रह कर जीवन यापन कर रहा था. इस मामले को ले कई बार पंचायत भी हुई. पंचों के फैसले से युवक इंकार करता रहा. इसके बाद पुत्र को पता चला कि उसके पिता और कुछ जमीन किसी अन्य को बेचना चाह रहे हैं. इससे वह आक्रोशित हो गया. आक्रोशित होकर उसने पिता की पिटाई की. इसी दौरान ईंट से पिता के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी.
आरोपित पुत्र फरार
दो पुत्री के नाम जमीन देना बना मौत का कारण
पांच वर्ष से पुत्र कर रहा था पिता को प्रताड़ित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें