31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कॉटिश पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव पर हुआ भव्य समारोह का आयोजन

अररिया : स्कॉटिश पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह शनिवार को धूम-धाम से संपन्न हुआ. शहर से सटे रजोखर स्कूल कैंपस में इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया. स्कूली छात्रा शिवानी, बिन्नी, आभा, निवेदिता, […]

अररिया : स्कॉटिश पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह शनिवार को धूम-धाम से संपन्न हुआ. शहर से सटे रजोखर स्कूल कैंपस में इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया. स्कूली छात्रा शिवानी,

बिन्नी, आभा, निवेदिता, मुस्कान द्वारा सामूहिक रूप से पेश किये गये सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत हुई. इसके बाद तो स्कूल के छात्र-छात्राओं ने गीत, संगीत, रिकार्डिंग डांस, कव्वाली, फाल्क सांग, नाटक सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह में उपस्थित अतिथि व अभिभावकों को खूब मनोरंजन किया. छात्र-छात्राओं ने स्कूल के वार्षिकोत्सव महोत्सव को खास बनाने का पूरा इंतजाम कर रखा था.

एलकेजी से लेकर स्कूल द्वारा संचालित विभिन्न कक्षा के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी से इसे रोमांच और मनोरंजन से भर दिया. समारोह को संबोधित करते हुए स्कूल के निदेशक अनुप कुमार ने कहा कि स्कूल अपने छात्रों को शिक्षा का बेहतर माहौल उपलब्ध करा रहा है. स्कूल से पास ऑउट छात्र विभिन्न क्षेत्रों में अपने सफलता का परचम लहरा रहे हैं. इससे विद्यालय परिवार और प्रबंधन की जिम्मेदारी ओर बढ़ गयी है. छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, डांस, संगीत सहित केरियर के विभिन्न पहलुओं पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व प्रशिक्षण दिलाने के लिए विद्यालय परिवार संकल्पित है. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम पप्पू, नप के मुख्य पार्षद रितेश राय, सामाजिक कार्यकर्ता अजय झा, स्कूल के प्राचार्य नरेश यादव सहित सैकड़ों की संख्या में स्कूली छात्र व अभिभावक मौजूद थे. कार्यक्रम के संयोजन का जिम्मा प्रशांत कुमार, श्रीमन कुमार श्रीवास्तव अजीत झा, आर्यन कुमार ने संभाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें