31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि अधिग्रहण के लिये पैसे दिये सात वर्ष हो गये, नहीं मिली जमीन

एलआइए की बैठक में सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित बीओपी के स्थायी निर्माण पर हुई चर्चा एडीएम बोले, अप्रैल माह में किसानों को भुगतान की प्रक्रिया की जायेगी शुरू, मई माह में अधिग्रहीत जमीन को कर दिया जायेगा एसएसबी के जिम्मे सीमावर्ती क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधि, आपराधिक वारदातों व सांप्रदायिक तनाव पर भी हुई चर्चा अररिया […]

एलआइए की बैठक में सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित बीओपी के स्थायी निर्माण पर हुई चर्चा

एडीएम बोले, अप्रैल माह में किसानों को भुगतान की प्रक्रिया की जायेगी शुरू, मई माह में अधिग्रहीत जमीन को कर दिया जायेगा एसएसबी के जिम्मे
सीमावर्ती क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधि, आपराधिक वारदातों व सांप्रदायिक तनाव पर भी हुई चर्चा
अररिया : एलआइए (अग्रिम अधिसूचना विभाग) की एक बैठक एसएसबी 52वीं मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित की गयी. एसएसबी, पुलिस पदाधिकारी व अधिकारियों की संयुक्त बैठक में सीमावर्ती क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधि, सीमावर्ती क्षेत्र में घट रही आपराधिक वारदातों व ताजा तरीन समय में सांप्रदायिक तनाव को ले बातचीत की गयी. इस दौरान सीमा सड़क के निर्माण में हो रहे विलंब पर भी चर्चा हुई.
एसएसबी के डीआइजी श्री वशिष्ठ ने बैठक में उपस्थित एडीएम आमोद कुमार शरण से यह जवाब मांगा कि उनके द्वारा वर्ष 2008 से अब तक लगभग 07 वर्षों में सीमावर्ती क्षेत्र में बीओपी निर्माण के लिए करोड़ों की राशि जमीन अधिग्रहण के लिए दी गयी, जबकि सुपौल-किशनंगज जिले में अररिया के अनुपात में भूमि का मुआवजा कम है.
बावजूद अब तक सात वर्षों में जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा नहीं हो पाया है, जिसके कारण जवान अस्थायी रूप से बने मकान में कष्ट के साथ रह रहे हैं. अतिसंवेदनशील सीमा क्षेत्र होने के कारण सीमावर्ती क्षेत्र में बीओपी का निर्माण स्थायी रूप में करना आवश्यक है. इस पर जवाब देते हुए एडीएम ने कहा कि अधिग्रहीत जमीन के किसानों के भुगतान की प्रक्रिया अप्रैल में शुरू करते हुए अप्रैल माह के अंत तक किसानों को
भूमि अधिग्रहण के…
उनकी राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. आरडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता श्री मंडल से डीआइजी ने सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित पिलरों की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली. बताया गया कि सीमावर्ती क्षेत्र में लगभग 100-150 पिलर मीसिंग है, जबकि कुछ पिलर क्षतिग्रस्त हैं. डीआइजी ने एसएसबी के अधिकारियों को जल्द से जल्द पिलरों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
सीमा सड़क के निर्माण में हो रहे विलंब के संबंध में पूछे जाने पर कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सीमा सड़क का निर्माण बहुत हिस्सों में पूरा हो चुका है. कुछ स्थानों पर जमीन अधिग्रहण को लेकर फंसे पेच के कारण सीमा सड़क का निर्माण कार्य अवरुद्ध है. बताया कि भूमि अधिग्रहण की समस्या समाप्त होते ही सड़क का निर्माण दो से चार महीने के अंदर पूरा करा लिया जायेगा.
एलआए की बैठक में एसएसबी के अधिकारियों व पुलिस के अधिकारियों ने एक साथ काम करने की प्रवृत्ति पर बल दिया. मौके पर एसएसबी के डीआइजी व एडीएम के अलावा एसएसबी 52वीं वाहिनी के सेनानायक जयंत कुमार, 56वीं वाहिनी के सेनानायक मुकेश कुमार गौतम, आरडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता, द्वितीय सेनानायक आरके राजेश्वरी, डिप्टी एसपी मुख्यालय रामेश्वर कुमार, एसएसबी 45वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट वीरपुर मनोज सनवाल, जेएओ केके मित्रा, एसबीआइ मुख्य प्रबंधक अशोक कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें