जोगबनी : रविवार को नेपाल से जोगबनी आये एक नेपाली युवक को चाकू से गोद-गोद कर जख्मी कर देने का मामला प्रकाश में आया है. जख्मी युवक की मौत नेपाल में इलाज के दौरान हो गयी. घटना की पुष्टि करते हुए नेपाल रानी थाना के थानाध्यक्ष संतोष निरौला ने बताया कि नेपाल ईटहरी निवासी कृष्णबहादुर सुनवार उम्र 45 वर्ष रविवार को नशीली दवा का सेवन करने जोगबनी के टिकुलिया बस्ती आया था, जहां नशीली दवा की खरीद-बिक्री को लेकर नशीली दवा के कारोबारियों के साथ उसकी झड़प हो गयी.
उन्होंने आशंका जाहिर की है कि झंझट के दौरान नशीली दवा के कारोबारियों द्वारा नेपाली युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया. बताया जाता है कि अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण युवक की मौत हो गयी. नेपाल रानी थानाध्यक्ष ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने में कौन-कौन लोग शामिल थे, इस पर अभी अनुसंधान जारी है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी, तो भारतीय पुलिस की भी मदद ली जायेगी. वहीं जोगबनी पुलिस का कहना है कि यह घटना नेपाल में घटी है, लेकिन फिर भी यदि नेपाल पुलिस उनसे सहायता मांगती है, तो जोगबनी पुलिस मदद देने को तैयार है.