अररिया : देश विरोधी नारा लगाने के मामले में नगर थाना में दर्ज प्राथमिकी के दो नामजद आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्राथमिकी दर्ज करने के महज पांच घंटे के अंदर दोनों की गिरफ्तारी की गयी. वहीं नामजद आरोपितों में से एक की गिरफ्तारी को ले पुलिस शुक्रवार को दिन भर जिला […]
अररिया : देश विरोधी नारा लगाने के मामले में नगर थाना में दर्ज प्राथमिकी के दो नामजद आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्राथमिकी दर्ज करने के महज पांच घंटे के अंदर दोनों की गिरफ्तारी की गयी. वहीं नामजद आरोपितों में से एक की गिरफ्तारी को ले पुलिस शुक्रवार को दिन भर जिला समेत जिला से बाहर भी खाक छानती रही,
लेकिन तीसरे की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है. वायरल वीडियो के मामले में नगर थानाध्यक्ष दीपांकर श्रीज्ञान के स्वलिखित आवेदन पर तीन युवकों के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. दर्ज प्राथमिकी के नामजद आरोपित स्थानीय आजाद नगर निवासी मो सुल्तान आजमी उर्फ वली व शहजाद आलम, पिता अफरोज को देर रात
आपत्तिजनक वायरल वीडियो…
उनके घर से पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. वहीं तीसरे आरोपित मो आदिब रेजा उर्फ सूमी, पिता नवाब रेजा की तलाश में नगर थाना पुलिस दिन भर खाक छानती रही, लेकिन उसकी गिरफ्तारी कर पाने में पुलिस सफल नहीं हो पायी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आदिब की गिरफ्तारी को ले उनके परिवार पर भी दबाव बनाये हुए है. लेकिन, दिन भर के परिश्रम के बाद भी वायरल वीडियो के मामले में तीसरे आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पायी.
दोनों आरोपितों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस छापेमारी अभियान में नगर थानाध्यक्ष दीपांकर श्रीज्ञान, पुअनि अमित कुमार, टाइगर मोबाइल के जवान व पुलिस जवान शामिल थे. इधर नगर थाना में एसडीपीओ केडी सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. बचे हुए आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.