फारबिसगंजः एसएसबी 56वीं बटालियन तीन खंभा बेला बीओपी के अनि अगनिश कुमार के नेतृत्व में बुधवार की रात विशेष छापामारी अभियान चलाया गया. इस अभियान में भारत से नेपाल की ओर तस्करी कर ले जाये जा रहे 33 बोरा खैनी, 510 पॉकेट चारमीनार बीड़ी, तीन साइकिल के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
एसएसबी 56वीं बटालियन के अनि अगनिश कुमार ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि बुधवार की रात्रि सेनानायक भान सिंह डोगरा के निर्देश पर तीन खंभा बीओपी के पिलर संख्या 198/04 पर सतर्कता बरती गयी. छापेमारी के क्रम में भारत से नेपाल की ओर तस्करी कर ले जाया जा रहा 33 बोरा खैनी 510 पैकेट चार मीनार बीड़ी व तीन साइकिल के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार तस्कर कैरियर बताया जाता है. एसएसबी 56वीं बटालियन बथनाहा कैंप में एसएसबी के वरीय पदाधिकारी गिरफ्तार दोनों व्यक्ति मो इस्लाम पिता मो असलम बसमतिया वार्ड संख्या एक, मो कयाम अंसारी पिता मो कासिम अंसारी बसमतिया वार्ड संख्या एक निवासी से गहन पूछताछ कर रहे हैं. श्री कुमार ने बताया कि अन्य तस्कर भागने में सफल रहे. इस छापेमारी अभियान में अनि एसएसबी कृष्णा गुप्ता, विकास कुमार सहित 11 जवान शामिल थे. इस मौके पर सहायक सेनानायक एमसी पंडित, डीके भूषण सहित अन्य उपस्थित थे.