31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेसीबी व बस की टक्कर में पांच मरे, दर्जनों घायल

मृतकों में तीन महिलाएं, बच्चा व जेसीबी चालक नरपतगंज (अररिया) : एनएच 57 पर पंचगछिया चौक के समीप एक जेसीबी व बस की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी. इनमें तीन महिला, एक पुरुष व एक बच्चा शामिल हैं, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. मृतकों में अब […]

मृतकों में तीन महिलाएं, बच्चा व जेसीबी चालक

नरपतगंज (अररिया) : एनएच 57 पर पंचगछिया चौक के समीप एक जेसीबी व बस की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी. इनमें तीन महिला, एक पुरुष व एक बच्चा शामिल हैं, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. मृतकों में अब तक तीन की पहचान हो पायी है. इनमें सोनी देवी पति सुधीर दास मधुरा पश्चिम, संझा देवी पति अगम लाल यादव मधुबनी सुपौल, 12 वर्षीय आशीष कुमार पिता अनमोल यादव सुपौल की पहचान हो पायी है.
इनमें एक जेसीबी का चालक है. एक महिला का भी अब तक पता नहीं चल पाया है. बस दुघर्टना की सूचना मिलते ही नरपतगंज के थानाध्यक्ष सुनील कुमार, फारबिसगंज के डीएसपी मनोज कुमार व एसडीओ अनिल कुमार मौके पर पहुंचे. सभी शव को नरपतगंज थाना लाया गया, जहां उन्हें पहचानने का प्रयास किया जा रहा है. घायलों काे इलाज के लिए नरपतगंज पीएचसी लाया गया, जहां चार की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार बस (बीआर 50 पी 1054) फारबिसगंज से सहरसा जा रही थी.
इसी दौरान पंचगछिया चौक के समीप स्थित एसबीआई शाखा के आगे बस की जेसीबी से जोरदार टक्कर हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस लेन से बस जा रही थी उसकी लेन में सामने से जेसीबी आ रहा था. इस घटना में पांच लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घायलों में सुधीर दास मधुरा पश्चिम, सौरभ कुमार मधुरा पश्चिम, महेश साह नवहट्टा सहरसा, नरेश यादव थलहा नरपतगंज, सर्वेश कुमार, चकला, छातापुर, प्रियंका कुमारी मधुबनी, अनमोल यादव मधुबनी, युगेश पासवान काला गोविंद पुर, विशेश्वर पासवान, कला गोविंद पुर, गुड्डू नाथपुर, योगधर यादव नाथपुर, वीरेंद्र यादव नाथपुर, मो कासिम खैरा, मनोज यादव मतनाजा,, विशुनदेव यादव उधमपुर, संजय साह बेनी मधेपुरा शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें