अररियाः बिहार मदरसा एजुकेशन बोर्ड के तत्वावधान में मौलवी व फौकानिया की परीक्षा 19 मई से शुरू होगी़ इसके लिए अररिया व फारबिसगंज में कुल मिला कर 16 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. चार केंद्र फारबिसगंज व 12 केंद्र अररिया अनुमंडल में हैं. दोनों केंद्रों को कुल मिला कर आठ हजार 670 परीक्षार्थी शामिल होंग़े.
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आठ केंद्रों पर केवल फोकानिया की परीक्षा होगी़ इसमें फारबिसगंज के दो व अररिया के छह केंद्र शामिल हैं, जबकि चार परीक्षा केंद्रों पर केवल मौलवी की परीक्षा आयोजित की जायेगी़. अररिया अनुमंडल में फोकानिया के लिए बने परीक्षा केंद्रों में मदरसा इसलामिया, गैयारी, महिला कालेज, आदर्श मध्य विद्यालय, आरएस, आजाद एकेडमी, मदरसा इसलामिया यतीमखाना व मध्य विद्यालय, ककोड़वा शामिल हैं.
इसी प्रकार जिन केंद्रों पर मौलवी व फोकानिया दोनों की परीक्षाएं आयोजित होंगी, उनमें मिल्लिया कॉलेज, ली एकेडमी फारबिसगंज, उच्च विद्यालय अररिया व अररिया पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र शामिल हैं. फारबिसगंज के एक परीक्षा केंद्र के अलावा अररिया के एमजीएस उच्च विद्यालय, आरएस, अररिया बाजार मध्य विद्यालय व बालिका उच्च विद्यालय, अररिया में केवल मौलवी की परीक्षा ही होगी़. मिली जानकारी अनुसार मौलवी की परीक्षा में 3630 व फोकानिया की परीक्षा में कुल 5040 परीक्षार्थी शामिल होंग़े. सबसे अधिक 936 परीक्षार्थी एपीएस में परीक्षा देंग़े.