31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ चुनाव प्रेक्षक ने की बैठक

अररिया : राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ चुनाव आयोग के प्रेक्षकों की बैठक शुक्रवार को बुलायी गयी. बैठक में मुख्य रूप से प्रतिनिधियों द्वारा छपाये जाने वाले पंपलेट, चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों द्वारा खर्च की जाने वाली राशि व आचार संहिता के अनुपालन पर चर्चा की गयी. आयोग के प्रेक्षकों से प्रतिनिधियों का परिचय […]

अररिया : राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ चुनाव आयोग के प्रेक्षकों की बैठक शुक्रवार को बुलायी गयी. बैठक में मुख्य रूप से प्रतिनिधियों द्वारा छपाये जाने वाले पंपलेट, चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों द्वारा खर्च की जाने वाली राशि व आचार संहिता के अनुपालन पर चर्चा की गयी.

आयोग के प्रेक्षकों से प्रतिनिधियों का परिचय कराते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने कहा कि इससे पूर्व आयोजित बैठकों में भी आचार संहिता के महत्वपूर्ण तथ्यों से राजनीतिक दल के नेता व उनके प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया है. डीएम ने सार्वजनिक स्थलों पर किसी प्रतिनिधि व पार्टी से संबंधित बैनर-पोस्टर, झंडा लगाये जाने की पाबंदी से सबों को दोबारा अवगत कराया. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों को लेकर अब तक 24 प्राथमिकी लोकसभा के अलग-अलग थाना में दर्ज किये गये हैं.

बैठक में चुनाव के सामान्य प्रेक्षक एस गोपाल सुंदर राज, के मोसेस चलाई, पुलिस प्रेक्षक दीपक एम दामोर, डीडीसी रंजीता, सदर एसडीओ प्रशांत कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी अजय कुमार सहित उपचुनाव के उम्मीदवार प्रिंस भिक्टर, उपेंद्र सहनी, उम्मीदवार के प्रतिनिधि के रूप में संजय मिश्र, बालकृष्ण झा, अब्दुल रहमान, रंजीत कुमार सिंह, समीम अख्तर, कन्हैया कुमार दास, विनोद कुमार, मो कमरूजम्मा व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें