बस दुर्घटना में दो घायलों का इलाज सदर अस्पताल में शेष यात्री को आयी मामूली चोटें
Advertisement
वाहन की ठोकर से एक महिला की मौत बस व ऑटो पर सवार कई लोग घायल
बस दुर्घटना में दो घायलों का इलाज सदर अस्पताल में शेष यात्री को आयी मामूली चोटें अररिया : जिले में अलग-अलग जगहों पर दुर्घटनाओं में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि बस और ऑटो के पलटने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. अररिया-फारबिसगंज एनएच 57 पर सोमवार की सुबह सवारी लदा […]
अररिया : जिले में अलग-अलग जगहों पर दुर्घटनाओं में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि बस और ऑटो के पलटने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये.
अररिया-फारबिसगंज एनएच 57 पर सोमवार की सुबह सवारी लदा पवन रोडवेज बस एक बांस के करची से लदे ट्रैक्टर को बचाने के क्रम में हड़ियाबारा मध्य विद्यालय के निकट गड्ढे में पलट गयी. हालांकि बस पर सवार यात्रियों में से किसी के गंभीर रूप से जख्मी होने की सूचना नहीं है. लेकिन बस पर सवार दो यात्रियों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया है. आरएस ओपी अध्यक्ष प्रशांत कुमार से मिली जानकारी के अनुसार पवन रोडवेज की बस संख्या बीआर 11 एक 9598 जोगबनी से अररिया की तरफ तेज रफ्तार में जा रही थी. इसी क्रम में हड़ियाबार मध्य विद्यालय के निकट बांस की करची लदी ट्रैक्टर सड़क पार कर रही थी.
अचानक ट्रैक्टर को देख बस के चालक ने वाहन पर नियंत्रण का प्रयास किया, लेकिन बस की रफ्तार तेज होने के कारण बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा पलटा. घटना के बाद बस के चालक व खलासी मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा बस में फंसे यात्री को बाहर निकाला गया. मामूली चोट लगे यात्री दूसरी बस पकड़ कर गंतव्य की ओर निकल गये. इधर दो घायल यात्री सदर अस्पताल पहुंचे. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की स्थिति में सुधार आने की बात कही. ओपी अध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि बस का चक्का पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.
दो अलग-अलग ऑटो दुर्घटनाओं में एक दर्जन लोग हुए घायल
अररिया प्रतिनिधि के अनुसार, जिले के दो-अलग-अलग जगहों पर हुई ऑटो दुर्घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. मिली जानकारी अनुसार अररिया से कुर्साकांटा की और जा रही एक ऑटो सड़क पार कर रहे बच्चे को बचाने के क्रम में मुमताज चौक के समीप पलट गया. इस ऑटो दुर्घटना में गैयारी निवासी मो सलाम, अररिया निवासी मो वसीक सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये. बाकी घायलों का इलाज निजी तौर पर किये जाने की बात कही गयी है, जबकि अररिया-पूर्णिया मार्ग पर एनएच 57 पर कुसियार गांव के समीप एक ऑटो ने अनियंत्रित हो कर एक बाइक चालक को ठोकर मार दिया. इससे बाइक पर सवार काकन निवासी मो अनवार व उनकी मां बीवी अहमदी खातून गंभीर रूप से घायल हो गये.
चिकित्सकों ने मो सलाम व मो अनवर की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. बाकी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. इधर अन्य सड़क दुर्घटना में डेहटी निवासी रंजीत कुमार डुमरिया निवासी मो इस्लाम, रामपुर निवासी मो जमाल शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement