23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटियों की शिक्षा पर करें खर्च, दहेज पर नहीं

जिला पहुंचा दहेज विरोधी कारवां, हुआ महिला सम्मेलन, किया आह्वान अररिया : चार अलग-अलग सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में निकला महिला एक्टिविस्टों का दहेज विरोधी कारवां गुरुवार को जिला पहुंचा. इसी सिलसिले में आयोजित सम्मेलन में दहेज के लेन-देन पर रोक लगाने का आह्वान किया गया. कार्यक्रम का आयोजन शहर के एक आवासीय होटल […]

जिला पहुंचा दहेज विरोधी कारवां, हुआ महिला सम्मेलन, किया आह्वान

अररिया : चार अलग-अलग सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में निकला महिला एक्टिविस्टों का दहेज विरोधी कारवां गुरुवार को जिला पहुंचा. इसी सिलसिले में आयोजित सम्मेलन में दहेज के लेन-देन पर रोक लगाने का आह्वान किया गया. कार्यक्रम का आयोजन शहर के एक आवासीय होटल के सभागार में किया गया था. दहेज विरोधी मुहिम का आयोजन बिहार राब्ता कमेटी, आजी फोरम, फलेम व बिहार यूथ ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है.
सम्मेलन में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए दिल्ली की रेहाना सिद्दीकी व नसीमा खान के अलावा कोलकाता की सबूही अजीज, नीलम बानो व तसनीम अंजुम ने कहा कि दहेज भारतीय समाज की एक ऐसी बुराई बन चुकी है, जिसके चलते परिवार बदहाल व तबाह हो रहे हैं. सामाजिक बुराई को दहेज व नशा जैसी सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए महिलाओं को विशेष रूप से एक जुट होना पड़ेगा. औरतें एकजुट होकर बड़े से बड़ा इंकलाब ला सकती हैं. अतिथि वक्ताओं ने बच्चों की सही तालीम व तरबियत की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि बेटे व बेटियों दोनों की सही शिक्षा दीक्षा पर मां बाप को ध्यान देना होगा.
बेटों को बिकाऊ सामग्री नहीं बनाना चाहिए. अपने खून-पसीने से कमाई गयी जमा पूंजी दहेज पर खर्च करने के बजाये बच्चों की शिक्षा पर खर्च होनी चाहिए. वक्ताओं ने कहा कि न केवल इस्लाम बल्कि कोई भी धर्म दहेज का समर्थन नहीं करता है. इस अवसर पर उपस्थित कारवां के सहायक ऑर्गेनाइजर अफजल हुसैन ने बताया कि कारवां का समापन 10 दिसंबर को पटना में होगा. एएन सिन्हा संस्थान में महासम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. कारवां के ऑर्गेनाइजर नैयर अहसन, जबकि संरक्षक डा अहमद अब्दुल हई, हाजी नैयरूज्जमा व शफी मशहदी है. मौके पर जमाते इस्लामी के मो मोहसिन, नैयरूज्जमा व शम्से आजम आदि भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें