मूल समसयाओं से ध्यान भटका रही है मोदी सरकार
Advertisement
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर लगाये गंभीर आरोप
मूल समसयाओं से ध्यान भटका रही है मोदी सरकार नोटबंदी से सैकड़ों लोगों की गयी जान, जश्न मना रही सरकार अररिया : बुधवार को जिले में आयोजित एक धरना कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि देश की […]
नोटबंदी से सैकड़ों लोगों की गयी जान, जश्न मना रही सरकार
अररिया : बुधवार को जिले में आयोजित एक धरना कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि देश की मूल समस्याओं से ध्यान भटका रही है मोदी सरकार. वैसे उन्हों बीते दिनों कुछ महादलितों की हुई हत्या को लेकर राज्य की नीतीश सरकार पर भी निशाना साधा. विभिन्न मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरने का प्रयास करते हुए उन्होंने कहा कि चिट फंड कंपनियों की ठगी से बच गयी गरीबों की जमा पूंजी केंद्र सरकार ने नोटबंदी लागू कर जमा करवा ली. पैसे बदलवाने के लिए लाइन में लगने वाले सैकड़ों गरीबों की जान चली गयी. शादी विवाह नहीं हो पाये.
पर हैरत है कि सरकार नोटबंदी का जश्न मना रही है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वायदा हवा हवाई साबित हुआ. देश में राजगार के अवसर कम हुए है. रेलवे में कामगारों की संख्या घटी है. रोजी रोटी की बात करने के बजाये केंद्र सरकर गौ रक्षा जैसे तरह तरह के मुद्दों को उछाल कर लोगों का ध्यान मूल समस्या से भटका रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि गोरखपुर के अस्पताल में आक्सीजन की कमी के कारण दर्जनों गरीब मां बाप के बच्चों की मौत हो गयी. सरकार ने अक्सीजन के लिए राशि तो नहीं दी. वहीं कुछ अनावश्यक आयोजनों पर लाखों की सरकारी राशि खर्च कर दी गयी. उन्होंने कहा कि किसानों व गरीबों के कर्ज कोलेकर सख्ती बरती जाती है. पर कुछ उद्योगपितयों के लोखों करोड़ का कर्ज माफ कर दिया जाता है. उन्होंने सवाल उठाया कि इतनी मजबूत सरकार के बावजूद विजय माल्या कसे देश से फरार हो गया. उन्होंने ये भी कहा कि दलित व पिछड़े छात्रों की छात्रवृति बंद हो रही है. विकास योजनाओं पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसी अवसर पर उन्होंनं बीते दिनों झंडापुर में महादलित परिवार के सदस्यों की हत्या व कुछ दिनों पहले खगड़िया के पास एक गांव में महादिलत बस्ती में आग लगाने की घटना पर भी चिंता जतायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement