अररिया : प्रभात खबर की मुहिम ने अपना रंग दिखाया. जोगबनी नगर पंचायत में हुए टैक्स चोरी मामले के प्रथम दोषी नाजिर सह प्रधान सहायक को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही नगर पंचायत के सहायक वकार आलम को नाजिर सह प्रधान सहायक का प्रभार दिया गया है. यह कार्रवाई नप बोर्ड की बैठक […]
अररिया : प्रभात खबर की मुहिम ने अपना रंग दिखाया. जोगबनी नगर पंचायत में हुए टैक्स चोरी मामले के प्रथम दोषी नाजिर सह प्रधान सहायक को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही नगर पंचायत के सहायक वकार आलम को नाजिर सह प्रधान सहायक का प्रभार दिया गया है. यह कार्रवाई नप बोर्ड की बैठक लिये गये निर्णय के आलोक में कार्यपालक पदाधिकारी ने किया है. हालांकि अभी भी टैक्स घपलेबाजी के आरोपी टैक्स दारोगा व दो टैक्स कलेक्टर के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई है.
प्रभात खबर ने इस मामले को 31 अक्तूबर 2017 के अंक में प्रमुखता से छापते हुए मुहिम चलाया था. प्रभात खबर में लगातार खबर छपने के बाद इस राज का खुलासा हुआ और वसूले गये टैक्स की राशि लगभग 22 लाख रुपये जमा कराया जा सका. इसके बाद इस राशि का ब्याज भी वसूला जाना था. इस मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि सूद की राशि पांच लाख रुपये से अधिक है. जिसे जमा कराने का सिलसिला जारी है.
जिला स्तरीय जांच टीम द्वारा जांच कराने की उठ रही मांग : इस कार्रवाई के बाद जोगबनी नगर पंचायत का नजारा बिल्कुल अलग-अलग सा दिख रहा है. कार्रवाई से बचने के लिए नगर पंचायत के कर्मी अपने बचाव में जहां सभी प्रकार की जुगत कर रहे हैं वहीं जोगबनी के लोग इस मामले को कार्रवाई तक ले जाना चाहते हैं. लोगों का कहना है कि मामूली रकम की घपलेबाजी नहीं हुई है. इस दिशा में राशि तो जमा ली गयी लेकिन कोई कार्रवाई होता नहीं दिख रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि केवल एक व्यक्ति पर कार्रवाई हो जाने से नगर पंचायत की सफाई नहीं हो जायेगी. बल्कि इसमें शामिल जितने भी लोग हैं सभी के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए. इधर जानकारी मिल रही है कि इस मामले की जांच के लिए जिला से एक टीम गठित कर दी गयी है, जो जल्द ही पूरे मामले की जांच कर डीएम को रिपोर्ट सौंपेगी.
साढ़े आठ लाख रुपये टैक्स गबन का है आरोप
प्रभात खबर के 31 अक्तूबर के अंक में छपी थी खबर
अभी भी टैक्स दारोगा व दो टैक्स कलेक्टरों के विरुद्ध नहीं हो पायी है कार्रवाई
वकार आलम को दिया गया प्रधान सहायक का प्रभार