23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.59 करोड़ की लागत से बनेगा मुख्य नाला

मुख्य पार्षद ने किया शिलान्यास चांदनी चौक से कोसी धार तक होगा नाला का निर्माण अररिया : चांदनी चौक से लेकर कोसी धार तक ड्रैनेज का निर्माण कराया जा रहा है. एक करोड़ 59 लाख की लागत से बनने वाले इस मुख्य नाला का शिलान्यास मुख्य पार्षद रितेश कुमार राय की उपस्थिति में मुख्य अतिथि […]

मुख्य पार्षद ने किया शिलान्यास

चांदनी चौक से कोसी धार तक होगा नाला का निर्माण
अररिया : चांदनी चौक से लेकर कोसी धार तक ड्रैनेज का निर्माण कराया जा रहा है. एक करोड़ 59 लाख की लागत से बनने वाले इस मुख्य नाला का शिलान्यास मुख्य पार्षद रितेश कुमार राय की उपस्थिति में मुख्य अतिथि व स्थानीय विधायक आबिदुर्रहमान ने किया. मुख्य पार्षद श्री राय ने कहा कि इस ड्रैनेज के निर्माण से वार्ड संख्या 25, 26 व 27 के ब्रांच नाला का जुड़ाव इससे हो जायेगा, जिससे वार्डों में जमा होने वाले गंदे पानी का बहाव संभव हो पायेगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि नाला निर्माण में अवरोध पैदा करने वाले अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई नहीं हो इसलिए बेहतर है कि वे नाला निर्माण के चिह्नित स्थल से अतिक्रमण को हटा लें.
उन्होंने कहा कि कई प्रयासों के बाद इस पहले ड्रैनेज का निर्माण होने जा रहा है. मौके पर इओ भवेश कुमार, उप मुख्य पार्षद अफसाना परवीन, नगर पार्षद फरीदा खातून, नूर आलम उर्फ टिपू, बीवी रोशन आरा, मरजान कौशर, कशफुद दुजा, संवेदक सह समाजसेवी अविनाश आनंद, सुमित ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि संजय अकेला, परमानंद मंडल, मासूम रेजा, अजीमउद्दीन, इबरार सिद्दिकी, संजीव पासवान उर्फ मुच्चू, मो अतिकुर्रहमान, विधाता कंस्ट्रक्शन के जगरनाथ साह, रमेश कुमार, जाकिर हुसैन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें