अपहर्ता को भेजा गया जेल
Advertisement
नाबालिग अपहृता बरामद, अपहर्ता धराया
अपहर्ता को भेजा गया जेल आरएस ओपी अध्यक्ष ने अपहृता को फारबिसगंज के दल्लू टोला से किया बरामद. अररिया : विगत सात नवंबर को अररिया आरएस ओपी क्षेत्र के मोमीन टोला से अपहृत 14 वर्षीया नाबालिग युवती को आरएस ओपी अध्यक्ष ने फारबिसगंज थाना क्षेत्र के दल्लू टोला से बुधवार की देर रात बरामद किया. […]
आरएस ओपी अध्यक्ष ने अपहृता को फारबिसगंज के दल्लू टोला से किया बरामद.
अररिया : विगत सात नवंबर को अररिया आरएस ओपी क्षेत्र के मोमीन टोला से अपहृत 14 वर्षीया नाबालिग युवती को आरएस ओपी अध्यक्ष ने फारबिसगंज थाना क्षेत्र के दल्लू टोला से बुधवार की देर रात बरामद किया. इस दौरान भागने का प्रयास कर रहे अपहरणकर्ता अररिया आरएस ओपी क्षेत्र के मोमीन टोला निवासी जाकिर पिता हबीब अंसारी को भी गिरफ्तार करने में पुलिस कामयाब रही. यह जानकारी देते हुए ओपी अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि अपहरण की घटना को अंजाम देकर अपरहणकर्ता अपहृता को अपने मित्र एखलाक व रज्जी की मदद से रानीगंज और फिर मुजफ्फरपुर ले गये.
पुलिस के दबाव के बाद फिर नेपाल के विराटनगर पहुंचे. गुप्त सूचना मिली कि अपहृता के साथ अपहरणकर्ता फारबिसगंज थाना क्षेत्र के दल्लू टोला में आश्रय लेने के लिए पहुंचे हैं. फारबिसगंज थानाध्यक्ष मुकेश साहा की मदद से छापेमारी कर अपहृता को बरामद करते हुए अपहरणकर्ता जाकिर उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि अपहृता अभी नाबालिग है. इसलिए न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जायेगा. वहीं गिरफ्तार अपहरणकर्ता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस छापामारी अभियान में ओपी अध्यक्ष प्रशांत कुमार के अलावा, फारबिसगंज थानाध्यक्ष मुकेश साहा, टाइगर मोबाइल के जवान गौरीशंकर, महिला चौकीदार सतनी देवी, विष्णुदेव साह समेत सशस्त्र बल मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement