30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में दो दर्जन घर जले, 20 लाख रुपये की क्षति का अनुमान

नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के अचरा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 11 के लक्ष्मीपुर गांव में बुधवार को भीषण अग्निकांड में दो दर्जन घर जल कर राख हो गये. घर में रखा अनाज, कपड़ा, नकद सहित लगभग 20 लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. आग पर चापाकल व पंपसेट की मदद […]

नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के अचरा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 11 के लक्ष्मीपुर गांव में बुधवार को भीषण अग्निकांड में दो दर्जन घर जल कर राख हो गये. घर में रखा अनाज, कपड़ा, नकद सहित लगभग 20 लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. आग पर चापाकल व पंपसेट की मदद से काबू पाया गया. अग्निपीड़ितों में तेतर पासवान, तेजनारायण पासवान, भजन पासवान, रामविलास पासवान, अरविंद पासवान, सुवधन पासवान, लक्ष्मण पासवान आद शामिल हैं.

हालांकि आग लगने की सूचना फुलकाहा थाना को देकर अग्निशमन की मांग की गयी. लेकिन समय पर अग्निशामक नहीं पहुंच पाया.

लोगों ने पंप सेट व चापाकल की सहायता से आग पर काबू पाया. सूचना पर थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से पंप सेट का सहारा लेते हुए जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सारा समान जल कर राख हो गया. मामले की जानकारी होने पर सीओ निशांत कुमार ने बताया कि जांच के लिए राजस्व कर्मचारी को घटना स्थल पर भेज दिया गया है. सभी पीड़ित परिवारों को सरकारी निर्देशानुसार मुआवजा दिया जायेगा.
ट्रेक्टर चालित थ्रेसर से लगी आग, दो लाख रुपये का धान जला : रानीगंज. क्षेत्र के पहुंसरा पंचायत अंतर्गत लालमोहन नगर वार्ड संख्या 14 में बुधवार को थ्रेसर की चिनगारी से आग लगने के कारण धान का फसल जल गया. इस घटना से पीड़ित किसान को लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझायी गयी. लेकिन तब तक तैयारी के लिए रखा हुआ पूरी फसल बर्बाद हो गया. जानकारी अनुसार स्थानीय किसान जगदीश चौधरी ट्रैक्टर चालित थ्रेसर से धान तैयारी कर रहे थे.
इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर की चिनगारी से आग लग गयी. देखते ही देखते मौके पर चार बीघा खेत का धान आग की चपेट में आ गया. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफल हुए. लेकिन तब तक सब कुछ जल गया. पीड़ित किसान श्री चौधरी ने अपनी बेबसी बताते हुए कहा कि महीनों का मेहनत कुछ पल में ही बर्बाद हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें