टीइटी व एसटीइटी उत्तीर्ण िनयोजित शिक्षक संघ ने एक फरवरी 2018 से हड़ताल पर जाने का लिया है निर्णय
Advertisement
हाइकोर्ट के आदेश को लागू करे सरकार,नहीं तो हड़ताल
टीइटी व एसटीइटी उत्तीर्ण िनयोजित शिक्षक संघ ने एक फरवरी 2018 से हड़ताल पर जाने का लिया है निर्णय अररिया : समान काम के लिए समान वेतन पर पटना उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश को लागू करने में हो रही रही देरी के विरोध में टीइटी व एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने एक फरवरी […]
अररिया : समान काम के लिए समान वेतन पर पटना उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश को लागू करने में हो रही रही देरी के विरोध में टीइटी व एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने एक फरवरी 2018 से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. संघ के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, महासचिव अमित कुमार, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ठाकुर ने सामूहिक रूप से बताया कि न्याय के साथ विकास का ढिंढोरा पीटने वाली सूबे की सरकार माननीय न्यायालय के आदेश को लागू करने में जानबूझ कर उदासीन बनी हुई है
संघ इसका विरोध करता है.
विरोध स्वरूप सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया गया है कि शिक्षक मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करेंगे. संघ के नेताओं ने बताया कि 27 नवंबर को संघ के सदस्य चेतावनी रैली निकाल कर सरकार को आगाह करेगी. कार्यक्रम की सफलता को लेकर व्यापक स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. दबाव बनाने के लिए सरकार के मंत्री विधायकों के घेराव का कार्यक्रम भी निर्धारित है. आंदोलन की रणनीति पर विचार करने के लिए 22 नवंबर को संघ की प्रस्तावित बैठक की जानकारी उन्होंने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement