Advertisement
फारबिसगंज में भाजपा व युवा कांग्रेस कार्यकर्ता हुए आमने-सामने
फारबिसगंज : नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर बुधवार को फारबिसगंज में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन के दौरान भाजपा व युवा कांग्रेस कार्यकर्ता की आपस में झड़प हो गयी. इस दौरान बिहार सरकार के खनन एवं भूतत्व मंत्री विनोद कुमार सिंह का काफिला सदर रोड में काफी देर तक खड़ा […]
फारबिसगंज : नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर बुधवार को फारबिसगंज में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन के दौरान भाजपा व युवा कांग्रेस कार्यकर्ता की आपस में झड़प हो गयी. इस दौरान बिहार सरकार के खनन एवं भूतत्व मंत्री विनोद कुमार सिंह का काफिला सदर रोड में काफी देर तक खड़ा रहा.
इस दौरान सड़क पर काफी लंबा जाम लग गया. दोनों ओर से पार्टी के वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. जानकारी के मुताबिक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता नोटबंदी के विरोध में शहर के सदर रोड में अर्धनग्न प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
इसी दौरान मंत्री काफिले के साथ श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे. इसी दौरान मंत्री जी का काफिला व युवा कांग्रेस का जुलूस आमने सामने हो गया. कांग्रेस कार्यकर्ता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच अचानक होती झड़प को देख सड़क पर चलने वाले लोग हैरान हो गये. जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक तो दोनों के बीच झड़प हो गयी.
इस मौके पर स्थानीय थाना के सअनि सुरेश चौधरी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व बलों ने आपस में नोक-झोंक कर रहे दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं को किसी प्रकार समझा बुझा कर मामला शांत कराया व मंत्री जी के काफिला को आगे बढ़ाया.
इस संबंध में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष करण कुमार पप्पू ने बताया कि उनका प्रदर्शन पूर्व निर्धारित था. परंतु भाजपा के लोग जान बुझ कर मंत्री जी के काफिले को उक्त मार्ग से लाकर कार्यक्रम में खलल डालने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि मंत्री जी कि मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भिड़ते हुए पार्टी का बैनर, झंडा आदि छीनने का प्रयास किया. जो लोकतंत्र में विरोध के स्वर को दबाने की एक सोची समझी साजिश है.
इधर बिहार सरकार के मंत्री श्री सिंह ने इस बाबत पूछे जाने पर कहा कि वे सरस्वती विद्या मंदिर में कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में कुछ लोग कालेधन का समर्थन और नोटबंदी का विरोध करने वाले राज्य और देश को बर्बाद करनेवाले लोगों ने विरोध किया. इससे कुछ नहीं हो सकता. मंत्री ने कहा कि जनता सब समझ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement