नरपतगंज : नरपतगंज पुलिस ने सोमवार की शाम गश्ती के दौरान विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर शराब के नशे में हंगामा करते पांच शराबी को गिरफ्तार किया. जिसे मेडिकल जांच के लिए पीएचसी नरपतगंज ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने शराब पीने की पुष्टि की. इसके बाद पांचों के विरुद्ध अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायालय में उपस्थापित कराया गया.
जहां से न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार लोगों में मधुरा दक्षिण निवासी सोनू सिंह पिता विंदेश्वरी सिंह, विरेंद्र मंडल पिता भूमेश्वर मंडल, मधुरा पश्चिम निवासी अर्जुन मंडल पिता योगी मंडल, नाथपुर निवासी अजीत झा पिता सहदेव झा, बढ़ेपारा निवासी सदानंद राम पिता स्व उत्तिम लाल राम शामिल हैं. मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि पांचों गिरफ्तार शराबी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.