कुर्लीकोट : बुधवार को ठाकुरगंज के बेसरबाटी पंचायत के चुर्ली मैदान में 15 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन कला एवं सांस्कृतिक मंत्री बिहार सरकार कृष्ण कुमार ऋषि, विधान पार्षद व एमजीएम मेडिकल कालेज के निदेशक डा दिलीप जयसवाल, पूर्व विधायक ठाकुरगंज गोपाल कुमार अग्रवाल, आयोजन समिति के अध्यक्ष जगदीश चंद्र अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया. इससे पहले लम्बे काफिले के साथ चुरली पहुंचे कला एवं संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि का परम्परागत ठंग से स्वागत हुआ़ चुरली मैदान में जमा हजारों की भीड़ के करतल ध्वनि के बीच आदिवासी महिलाओ ने परंपरागत रूप से मंत्री महोदय का स्वागत किया. उन्हें तिलक लगाया गया़
उनके स्वागत में आदिवासी महिलाओं ने परपरागत आदिवासी नृत्य किया़ सैकड़ों महिलाओं ने परंपरागत वेशभूषा में मंत्री का स्वागत किया़ तीरंदाजी प्रतियोगिता का अतिथितियों ने तीर चलाकर और फुटबॉल को किक मारकरशुभारंभ किया. इस मौके पर दो दिवस पूर्व कमिटी के सदस्य और बेसरबाटी पंचायत के सरपंच पति की मौत को लेकर अतिथियों ने एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में नप मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, उपमुख्य पार्षद प्रमोद राज चौधरी, नागरिक एकता मंच ठाकुरगंज के संयोजक सिकंदर पटेल, नेता बहादुरगंज बरूण सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश्वर वैध, लोजपा नेता पूनम देवी सिंह, समाजसेवी फूलचंद अग्रवाल, नागराज नखत, बिजली सिंह, मुखिया मोहन सिंह, मो. ताहिर, उमेश ठाकुर, मुख्य रूप से मौजूद रहे..
कमिटी आयोजन समिति के वनवासी कल्याण आश्रम के हित रक्षा प्रमुख अजय सिंह, सूरज तिवारी उर्फ़ पप्पू तिवारी, राजू तिवाड़ी, कृष्ण कुमार महतो, शिवशंकर महतो, अतुल सिंह, दीनानाथ सहनी, अमित अग्रवाल, उदघोषक के भमिका में मुकेश हेम्ब्रबम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मुख्य रुप से सक्रिय दिखे. बाबा तिलकामांझी फुटबॉल टूर्नामेंट के प्रथम दिवस पड़ोसी राज्य के पश्चिम बंगाल के रामधनजोत और झारखंड पाकुड़ की टीम के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. झारखण्ड की टीम ने तीन गोल दाग कर बंगाल की टीम को पराजित कर दिया.