Advertisement
सड़क दुर्घटना में महिला की मौत,छह लोग जख्मी
अररिया आरएस : जिले के अलग-अलग मार्गों पर हुए सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सड़क दुर्घटना में घायल एक महिला की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. जबकि अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों […]
अररिया आरएस : जिले के अलग-अलग मार्गों पर हुए सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सड़क दुर्घटना में घायल एक महिला की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. जबकि अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दो लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया.
मृतक के परिजनों से मिली जानकारी अनुसार सिकटी वार्ड नंबर 10 निवासी चंदेश्वर पासवान की 50 वर्षीय पत्नी सती देवी अपने घर के आगे टहल रही थी.
इसी दौरान एक बाइक चालक असंतूलित हो कर ठोकर मार दिया. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला को परिजनों द्वारा देखे जाने पर उसे इलाज के लिए सिकटी पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी.
इधर अन्य सड़क दुर्घटना में मदनपुर निवासी बीवी नुरजवी, जोकीहाट निवासी बीवी अकिला, अररिया निवासी मो अरशद, मो जहांगीर, रामपुर निवासी मो जमशेद व रजोखर निवासी गिरजानंद घायल हो गये.
चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया है. बाकी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement