31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम कुमार गुप्ता निर्विरोध जीते

अररिया : व्यापार मंडल चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिले के 09 व्यापार मंडल के लिए एक दर्जन से अधिक प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सोमवार को नामांकन पत्रों की संविक्षा के बाद कुर्साकांटा व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर रामकुमार गुप्ता को निर्विरोध रूप से निर्वाचित घोषित किया […]

अररिया : व्यापार मंडल चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिले के 09 व्यापार मंडल के लिए एक दर्जन से अधिक प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
सोमवार को नामांकन पत्रों की संविक्षा के बाद कुर्साकांटा व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर रामकुमार गुप्ता को निर्विरोध रूप से निर्वाचित घोषित किया गया. यह घोषणा निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ वीणा कुमारी ने की. यह उनकी लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले वर्ष 2012 के चुनाव में वे मात्र तीन मतों के अंतर से चुनाव जीते थे.
इस बार उनके विरोध में किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया था. इधर बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी वीणा कुमारी ने बताया कि 17 अक्तूबर को उन्हें प्रमाण पत्र दिया जायेगा. श्री गुप्ता ने अपने निर्विरोध निर्वाचन के लिए सभी 13 पैक्स अध्यक्ष, 66 किसान सदस्यों के अलावा प्रखंड के किसान व शुभचिंतकों के प्रति आभार जताया है.
निर्विरोध निर्वाचित होने पर प्रखंड प्रमुख हिदायततुन निशां, पूर्व मुखिया मुशताक अली, उप प्रमुख विजय सिंह, पूर्व प्रमुख धनजीत सिंह, सुशील सिंह, भूपेंद्र नारायण सिंह, मुन्ना सिंह, लड्डू सिंह, प्रणव गुप्ता, मो जमीलुर्रहमान, राजू गुप्ता, गोपाल साह, पैक्स अध्यक्ष रमण कुमार वर्मा, भरत मिश्र, रामवेणी गुप्ता ने बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें