27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा व महिला वोटरों पर जोर

निर्वाचन सूची. प्रारूप प्रकाशित, संक्षिप्त पुनरीक्षण शुरू निर्वाचन सूची का प्रारूप प्रकाशित करने के साथ ही मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. कुल मतदाताओं की संख्या 17 लाख के पार है लेकिन लिंग अनुपात कम होने से पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान महिला व युवा मतदाताओं के निबंधन पर विशेष फोकस रहेगा. […]

निर्वाचन सूची. प्रारूप प्रकाशित, संक्षिप्त पुनरीक्षण शुरू

निर्वाचन सूची का प्रारूप प्रकाशित करने के साथ ही मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. कुल मतदाताओं की संख्या 17 लाख के पार है लेकिन लिंग अनुपात कम होने से पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान महिला व युवा मतदाताओं के निबंधन पर विशेष फोकस रहेगा.
अररिया : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुधवार को जिला से लेकर मतदान स्तर तक निर्वाचन सूची का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया. साथ ही मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत भी हो गयी. पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान महिला व युवा मतदाताओं के निबंधन पर विशेष फोकस रहेगा. क्योंकि जिले में मतदाताओं की संख्या के मामले में महिला-पुरुष लिंग अनुपात कम है. एसी जानकारी बुधवार को आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम हिमांशु शर्मा ने दी.
अपने कार्यालय कक्ष में उन्होंने बताया कि प्रकाशित प्रारूप के मुताबिक जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 17 लाख 16 हजार 842 है. पर महिला मतदाताओं की संख्या आठ लाख सात हजार 293 ही है. फिलहाल एक हजार पुरुष मतदाताओं पर 884 महिला मतदाता हैं. जबकि ये अनुपात 918 होना चाहिए.
लिहाजा महिला मतदाताओं के निबंधन पर विशेष फोकस रहेगा. साथ ही 18 से 21 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं का नाम भी मतदाता सूची में शामिल करने का निर्देश दिया गया. एक जनवरी 2018 की आहर्ता तिथि को 18 वर्ष की उम्र तक पहुंचने वाले सभी नागरिकों का निबंधन किया जाना है. बताया गया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज करने व हटाने आदि को लेकर दावा आपत्ति दाखिल करने के लिए 31 अक्तूबर तक का समय निश्चित किया गया है. िनष्पादन 30 नवंबर तक हो जाना है.
इसी क्रम में राजनीतिक दलों के मतदान केंद्र अभिकर्ताओं के साथ 14 व 21 अक्तूबर को विशेष शिविर का आयोजन कर दावा व आपत्ति लिये जायेंगे. अन्य तकनीकी कामों के पूरा हो जाने के बाद निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 10 जनवरी 2018 को किया जाना है. डीएम ने बताया कि बुधवार को ही सेवा मतदाताओं के निर्वाचक सूची का प्रारूप भी प्रकाशित कर दिया गया है.
डीएम ने बताया कि जिले में लगभग 80 प्रतिशत मतदाताओं का रंगीन फोटो उपलब्ध कर लिया गया है. संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए प्रचार वाहन का भ्रमण भी शुरू हो चुका है. प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में दो दिनों तक प्रचार कार्यक्रम चलेगा. इस मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरूद्ध प्रसाद यादव व एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें