अररिया : पूर्ण शराबबंदी के बाद मुख्यमंत्री द्वारा अब प्रदेश में चलाये जा रहे बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान को लेकर नगर परिषद कार्यालय अररिया में सोमवार को कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने 122 सफाई व कार्यालय कर्मियों को शपथ दिलायी. उन्हें इसके लिए प्रेरित भी किया गया कि जहां बाल विवाह हो रहा होगा या फिर दहेज लेकर विवाह का समारोह आयोजित हो रहा होगा वैसे समारोह में भाग नहीं लेंगे. इसके अलावा बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ सामाज में जन चेतना का संचार करते रहेंगे.
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि यह निश्चय सभी को करना होगा कि वे न तो दहेज लेंगे न ही दहेज देंगे. साथ ही 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की व 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के का विवाह नहीं करायेंगे. अगर समाज में किसी स्थान पर ऐसा हो रहा है तो उसका विरोध करने के साथ-साथ इन कुरीतियों का विरोध भी करेंगे. मौके पर लेखापाल चंदन कुमार, भवेश सिन्हा, आदर्श शिवम, मो नसीम, मो सोहराब, मो असलम, कनीय अभियंता धनपत मोदी, प्रशांत कुमार, मो नौसाद, संजय कुमार, जितेंद्र ठाकुर, शेखर कुमार आदि मौजूद थे.