अररिया : मंगलवार की शाम एलआइसी कार्यालय के समीप पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता का सरकारी मोबाइल छीन कर भाग रहे एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक अपराधी मौके से फरार हो गया. पकड़े गये अपराधी को नगर थाना पुलिस को सौंप दिया गया. पकड़ा गया अपराधी नीरज यादव खरैयाबस्ती आदतन अपराधी है.
पहले भी कई बार जेल जा चुका है. पीड़ित प्रेम कुमार के आवेदन पर कांड अंकित दिया गया. जानकारी अनुसार सहायक अभियंता प्रेम कुमार मोबाइल पर बात करते पैदल एलआइसी कार्यालय की ओर से बस पड़ाव आ रहे थे. इसी दौरान पीछे से बाइक संख्या बीआर 38 ई-3607 पर सवार नीरज यादव व रिंकू यादव आया और झपट्टा मार कर मोबाइल छीन लिया. इस क्रम में मोबाइल लेकर रिंकू यादव फरार हो गया. जबकि नीरज यादव बाइक लेकर गिर गया. शोर मचाने पर लोग जुटे.
और अपराधी को रंगे हाथ पकड़ लिया. पकड़े गये अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया गया. फरार रिंकू यादव के घर से छीनी गयी मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. जबकि रिंकू फरार हो गया है. छिनतई में प्रयोग किया गया बाइक भी जब्त कर लिया गया.