अररिया : एनएच 57 स्थित टॉल प्लाजा के समीप एक इनोवा कार की ठोकर से एक साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था. जख्मी को लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर किया. पूर्णिया ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतक अररिया आरएस ओपी क्षेत्र के हड़ियाबारा गांव निवासी मो मुअज्जम (60 वर्ष) पिता स्व सिद्दिकी का पुत्र था.
मौके पर पुलिस ने इनोवा कार संख्या बीआर 01 पीजी-6438 को जब्त कर लिया. चालक राजू रमणी (पटना) को गिरफ्तार कर लिया. पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. ओपी अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि मुअज्जम साइकिल से सड़क पार कर रहा था. इसी क्रम में हादसा हो गया.