31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली विभाग को बाढ़ से दोहरी क्षति

अररिया : जिले में आयी बाढ़ के कारण जिला विद्युत विभाग को दोहरा नुकसान उठाना पड़ा है. बाढ़ ने जहां विभाग के कई फिडर व पावर सब स्टेशन को क्षति पहुंचायी. कई ट्रांसफार्मर खराब हो गये तो बिजली के बहुत से पोल के गिरने के कारण विभाग को भारी क्षति पहुंची. इतना ही नहीं बाढ़ […]

अररिया : जिले में आयी बाढ़ के कारण जिला विद्युत विभाग को दोहरा नुकसान उठाना पड़ा है. बाढ़ ने जहां विभाग के कई फिडर व पावर सब स्टेशन को क्षति पहुंचायी. कई ट्रांसफार्मर खराब हो गये तो बिजली के बहुत से पोल के गिरने के कारण विभाग को भारी क्षति पहुंची. इतना ही नहीं बाढ़ के कारण विद्युत राजस्व उगाही को लेकर भी विभाग को गंभीर घाटा का सामना करना पड़ा है. विभाग को राजस्व उगाही में 25 प्रतिशत का घाटा उठाना पड़ा. जानकारी मुताबिक विद्युत विभाग को प्रति माह औसतन छह करोड़ का राजस्व प्राप्त होता है. अगस्त माह में बाढ़ आने के बाद महज साढ़े चार करोड़ रुपये बतौर राजस्व वसूली हो पायी.

जिला विद्युत राजस्व पदाधिकारी तपश कुमार ने बताया कि राजस्व उगाही में गिरावट का सिलसिला सितंबर माह में भी जारी है. अपेक्षा अनुरूप विभाग को राजस्व प्राप्त नहीं हो पाया है. उन्होंने आगामी कुछ महीनों में स्थिति में सुधार होने का भरोसा जताया. इधर बाढ़ से हुई क्षति के बारे में बताते हुए विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया बाढ़ ने अररिया व जोकीहाट ग्रामीण क्षेत्र में विभाग को काफी नुकसान पहुंचाया. बाढ़ से अररिया, जोकीहाट, कुर्साकांटा, पलासी, सिकटी, नरपतगंज, रानीगंज प्रखंडों के 33 फीडर को गंभीर क्षति पहुंची. इन सात प्रखंड के 12 पावर सब स्टेशन व 11 केवी के 52 फीडर को नुकसान पहुंचा. साथ में विभिन्न जगहों के 4658 ट्रांसफार्मर, 200 केजी के 169 और 400 केजी के 30 पोल को बाढ़ से क्षति पहुंचने की बात उन्होंने कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें