अररिया : सांसद मो तसलीमुद्दीन का शव अररिया के लिए रवाना होने के साथ ही शहर में सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिये गये हैं. शहर के तमाम चौक चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी. नगर थानाध्यक्ष रमेशकांत चौधरी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जीरो माइल, चांदनी चौक, वर्मा सेल, तसलीमुद्दीन गेट व उनके निज निवास पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं.
इस दौरान यातायात को सुगम बनाये रखने का हर संभव कोशिश की जायेगी. ऐसा मान कर चल रहा है कि दिवंगत नेता के निधन और उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में जनसमूह के उमड़ने को लेकर यह खास इंतजाम किया गया है. एसडीपीओ केडी सिंह लगातार व्यवस्था का अनुश्रवण करेंगे.