31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों के वेतन मद में आये 40 करोड़ 67 लाख

अररिया : नियोजित व बीए, बीएससी कोटि के शिक्षकों का वेतन भुगतान गुरुवार से प्रारंभ हो गया है. अररिया जिला को शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए 40 करोड़ 67 लाख 10 हजार का आवंटन प्राप्त हुआ है. आवंटन के अनुसार नियोजित शिक्षकों को जहां तीन माह का वेतन भुगतान किया जायेगा. वहीं बीए, बीएससी […]

अररिया : नियोजित व बीए, बीएससी कोटि के शिक्षकों का वेतन भुगतान गुरुवार से प्रारंभ हो गया है. अररिया जिला को शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए 40 करोड़ 67 लाख 10 हजार का आवंटन प्राप्त हुआ है.

आवंटन के अनुसार नियोजित शिक्षकों को जहां तीन माह का वेतन भुगतान किया जायेगा. वहीं बीए, बीएससी कोटि के शिक्षकों को दो माह का वेतन भुगतान किया जा रहा है. डीपीओ स्थापना सुभाष कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि नियोजित शिक्षकों को मई, जून व जुलाई का वेतन भुगतान किया जा रहा है तथा बीए, बीएससी कोटि के नियमित शिक्षकों को दो माह मई व जून का भुगतान किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि नरपतगंज, भरगामा, रानीगंज व सिकटी प्रखंड के नियोजित शिक्षकों को वेतन भुगतान के लिए बैंक को विपत्र प्रस्तुत कर दिया गया है. शेष प्रखंडों का बिल विपत्र शिक्षा कार्यालय को अप्राप्त है. बिल-विपत्र प्राप्त होने के बाद विपत्र बैंक को भेज दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि आवंटन कम प्राप्त होने के कारण नियोजित शिक्षकों को तीन माह व बीए, बीएससी नियमित शिक्षकों को दो माह का भी भुगतान किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें