28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सकों ने दलित महिला को किया अपमानित

अररिया : सिमराहा थाना क्षेत्र के पुरंदाहा गांव वार्ड संख्या सात की अनुसूचित जाति की एक महिला ने फारबिसगंज रेफरल अस्पताल के दो चिकित्सक व एक कर्मी के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद दायर किया है. मोकदमा संख्या 195 सी में पीड़िता कविता देवी पति सदानंद राम ने कहा है कि बीते 17 अगस्त को गांव […]

अररिया : सिमराहा थाना क्षेत्र के पुरंदाहा गांव वार्ड संख्या सात की अनुसूचित जाति की एक महिला ने फारबिसगंज रेफरल अस्पताल के दो चिकित्सक व एक कर्मी के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद दायर किया है. मोकदमा संख्या 195 सी में पीड़िता कविता देवी पति सदानंद राम ने कहा है कि बीते 17 अगस्त को गांव में मेडिकल कैंप लगा था. चिकित्सक डॉ गजेंद्र कुमार सिंह ने मरीजों को देखा. दवा दी. इस बीच दवाई खत्म हो गयी. पीड़िता को चिकित्सक ने कहा कि 18 अगस्त को अस्पताल आओ.

प्रभारी से मिल कर रास्ता निकालेंग कि दोबारा कैंप लगे. जब दूसरे दिन रेफर अस्पताल पुराना बिल्डिंग गये. तो डॉ गजेंद्र कुमार सिंह, डॉ विजय कुमार अविनाश कुमार एक कमरे में बैठै थे. पीड़िता ने जब अपनी बात कही तो सभी उत्तेजित होकर जातिसूचक गाली देते हुए मार कर भगाने का आदेश दिया. इस आदेश पर अविनाश कुमार ने धक्का ने धक्का मुक्की व मारपीट किया. इस दौरान लोगों की भीड़ लग गयी. घटना के बाद थाना फारबिसगंज गयी. लेकिन थानाध्यक्ष से मुलाकात नहीं हो पायी. मामले में डॉ गजेंद्र कुमार सिंह, डॉ विजय कुमार व अविनाश कुमार को आरोपी बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें