31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस कांवरिये गंभीर दुर्घटना . श्रद्धालुओं से भरा ऑटो पेड़ से टकराया

फारबिसगंज : देवघर से जलाभिषेक कर घर वापस लौट रहे कांवरियों से भरा एक ऑटो शनिवार की सुबह लगभग तीन बजे फारबिसगंज-रानीगंज मार्ग पर दोगच्छी गांव के समीप अनियंत्रित हो कर एक पेड़ से टकरा गया. इस घटना में ऑटो पर सवार दस कांवरिये गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल सभी […]

फारबिसगंज : देवघर से जलाभिषेक कर घर वापस लौट रहे कांवरियों से भरा एक ऑटो शनिवार की सुबह लगभग तीन बजे फारबिसगंज-रानीगंज मार्ग पर दोगच्छी गांव के समीप अनियंत्रित हो कर एक पेड़ से टकरा गया. इस घटना में ऑटो पर सवार दस कांवरिये गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल सभी कांवरियों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया.

घायल कांवरियों में मुरली नारायणपुर वार्ड 06 थाना विशनपुर सुपौल निवासी श्रवण शर्मा पिता शिवम शर्मा, राजेंद्र झा पिता विश्वनाथ झा, इति कुमारी पिता देवेंद्र झा, देवेंद्र झा पिता त्रिलोक झा, झलक देवी पति शिवशंकर झा, सोना देवी पति इन्द्रमोहन झा, किरण देवी पति देवेंद्र झा, महेंद्र ठाकुर पिता वासुदेव ठाकुर, उमेश शर्मा पिता श्रीप्रसाद शर्मा सहित अन्य शामिल हैं. सभी घायलों का प्राथमिक इलाज अस्पताल में किया गया. मौके पर उपस्थित चिकित्सक ने बताया कि घायलों में महेंद्र झा, किरण देवी, सोना देवी, झलक देवी, राजेंद्र झा की हालत नाजुक देख उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है.

इधर दुर्घटना के संदर्भ में घायलों ने बताया कि वे सभी लोग गांव के ही एक मेजिक वाहन से देवघर से पूजा का वापस घर लौट रहे थे. लौटने के क्रम में मेजिक खराब हो गया तो मालिक ने अपना ऑटो भेजा. जिस पर सभी लोग सवार हो कर घर लौट रहे थे. इसी क्रम में दो गच्छी गांव के समीप ऑटो सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा कर पलट गया. जिससे वे लोग घायल हो गये. दुर्घटना में ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया और ऑटो चालक मौके से फरार हो गया.
दुर्घटना में एक की मौत
बाबा धाम (देवघर) से लौटने के क्रम में शुक्रवार को देर रात्रि अररिया जिला के रानीगंज भरगामा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में सरायगढ़ (सुपौल) प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत मुरली पंचायत वार्ड नंबर आठ निवासी राजेंद्र झा की मौत हो गई. वहीं टेंपो पर सवार पांच व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी जख्मियों का उपचार नेपाल के विराटनगर में चल रहा है. जानकारी देते मृतक राजेंद्र झा के परिजन अरुण कुमार झा ने बताया कि मृतक राजेंद्र झा अपने ग्रामीणों के साथ बाबा धाम पूजा अर्चना कर अपने घर लौटने के दौरान रानीगंज भरगामा के पास टेंपो असंतुलित होकर के वृक्ष से टकरा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें