21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार आरोपी गिरफ्तार

भरगामाः डकैती कांड में दस वर्षो से फरार चल रहे अपराधी रतन यादव को भरगामा पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. गुप्त सूचना के आधार पर भरगामा पुलिस ने रतन को मधेपुरा जिला के कुमारखंड थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. रतन ने 2005 में क्षेत्र के विषहरिया गांव में अपने सहयोगियों के साथ […]

भरगामाः डकैती कांड में दस वर्षो से फरार चल रहे अपराधी रतन यादव को भरगामा पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. गुप्त सूचना के आधार पर भरगामा पुलिस ने रतन को मधेपुरा जिला के कुमारखंड थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. रतन ने 2005 में क्षेत्र के विषहरिया गांव में अपने सहयोगियों के साथ आधा दर्जन से अधिक महादलित परिवार के घरों में भीषण डकैती कांड को अंजाम दिया था.

मामले को लेकर भरगामा थाना में कांड संख्या 32/5 दर्ज करवाया गया था. इसमें वह प्राथमिक अभियुक्त था. पुलिस अनुसंधान के दौरान घटना में बिजुलिया गिरोह का नाम सामने आया था. गिरफ्तार अपराधी पर पूर्व में आर्म्स एक्ट, डकैती व लूट की कई घटनाओं में आरोपी रहा है और वह कई दफा जेल भी जा चुका है.

भरगामा पुलिस ने उक्त माले में पूर्णिया जिला के पिपरा गांव निवासी भेदी यादव को कुछ दिन पूर्व की गिरफ्तार करने में सफलता पायी थी. थानाध्यक्ष पीके प्रवीण ने बताया कि गिरफ्तार रतन सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया व अररिया जिले में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पूछताछ के दौरान उसने विषहरिया डकैती कांड में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकारी है. गिरफ्तारी अभियान में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, सअनि विकास कुमार आजाद, व सशस्त्र सीमा पुलिस बल के कई जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें