रानीगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस विद्यालय परिसर में संचालित सरकारी बाढ़ राहत शिविर के हालात का जायजा लिया. राहत शिविर पहुंचते ही मुख्यमंत्री सबसे पहले सामुदायिक रसोइ के स्थिति का आकलन किया. पीड़ितों के लिए तैयार किये गये भोजन की गुणवत्ता से लेकर भोजन बनाने की विधियों का बारिकी से अवलोकन किया.
हालांकि मौके पर केवल भात, दाल व आलू के चोखा को देख मुख्यमंत्री ने हंसते हुए थोड़ा व्यंग भी किया. लेकिन खान-पान के मामले में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने की नसीहत भी दिया. इसके बाद शरणार्थियों के बच्चों के बीच मुख्यमंत्री ने बिस्कूट वितरण कर संबंधित बच्चों के चेहरे पर खुशहाली लाने का प्रयास किया. शिविर में पीड़ितों की सुविधा के लिए उपलब्ध सभी व्यवस्था को मुख्यमंत्री श्री कुमार ने करीब से देखा. बहरहाल मुख्यमंत्री को अपने बीच देख थोड़ी देर के लिए मौके पर मौजूद बाढ़ पीड़ित अपने दर्द को भूल गये. भीषण त्रासदी की पीड़ा झेल रहे मायूस लोगों के चेहरे पर मुख्यमंत्री के आगमन से हर्ष का माहौल था.