28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबी पति ने पत्नी को आग लगा कर किया मारने का प्रयास

फारबिसगंजः शहर के जुम्मन चौक स्थित एक निजी मकान में किराये पर रह रहे एक वाहन चालक द्वारा अपनी पत्नी को केरोसिन डाल कर जान से मारने का प्रयास किया गया. घटना में गंभीर रूप से जल चुकी महिला अपनी बच्ची के सहारे रेफरल अस्पताल पहुंची जहां उसका इलाज जारी है. पीड़िता जुबेदा खातून पिता […]

फारबिसगंजः शहर के जुम्मन चौक स्थित एक निजी मकान में किराये पर रह रहे एक वाहन चालक द्वारा अपनी पत्नी को केरोसिन डाल कर जान से मारने का प्रयास किया गया. घटना में गंभीर रूप से जल चुकी महिला अपनी बच्ची के सहारे रेफरल अस्पताल पहुंची जहां उसका इलाज जारी है.

पीड़िता जुबेदा खातून पिता मो हबीब पनहारा गांव अमरपुर बांका जिला की रहने वाली है. पीड़िता ने बताया कि सात वर्ष पूर्व उसकी शादी सलमपुर नवादा निवासी मो सफदर से हुई थी. अपने पति से मिलने वे कुछ दिन पहले यहां आयी थी, जो लड्डन मियां के मुर्गी फार्म में गाड़ी चलाता है और जुम्मन चौक निवासी हाजी घोघन के घर किराये की मकान में रहता है. घटना के संबंध में महिला ने बताया कि गुरुवार की रात उनका पति शराब पी कर घर आया और बेरहमी से उसे पीटने लगा. इसी क्रम उनके पति ने उनके शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी और मुङो तड़पता देख वे अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी लाने की बात कह कर वहां से फरार हो गया.

रेफरल प्रभारी डॉ जयनारायण प्रसाद, डॉ अजय कुमार सिंह ने महिला की हालत नाजुक बताते हुए कहा कि महिला बुरी तरह जल चुकी है और उसकी हालत अब तक नाजुक बनी हुई है. उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में पुलिस प्रशासन को सूचना दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें