कहा, अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था पर होगी नजर
Advertisement
नयी एसपी धूरत सायली ने संभाली जिले की कमान
कहा, अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था पर होगी नजर 2010 बैच की आइपीएस हैं सायली धूरत अररिया : नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक धूरत सायली ने शुक्रवार को जिले के पुलिस प्रशासन की कमान संभाल ली. 2010 बैच की आइपीएस धूरत सायली जिले की 30वीं एसपी होंगी. खास बात हो कि गरिमा मल्लिक के बाद ये दूसरी […]
2010 बैच की आइपीएस हैं सायली धूरत
अररिया : नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक धूरत सायली ने शुक्रवार को जिले के पुलिस प्रशासन की कमान संभाल ली. 2010 बैच की आइपीएस धूरत सायली जिले की 30वीं एसपी होंगी. खास बात हो कि गरिमा मल्लिक के बाद ये दूसरी महिला पुलिस अधीक्षक होंगी. योगदान के बाद पत्रकारों से बात करते हुए एसपी सायली ने कहा कि अपराध नियंत्रण के साथ विधि-व्यवस्था दुरुस्त रखना उनकी प्राथमिकता होगी. इसके अलावा समाज में अमन-चैन रहे.
सांप्रदायिक सद्भाव बना रहे. भाईचारगी कायम रहे. अापराधिक तत्वों पर भी उनकी पैनी नजर रहेगी. नवनिर्मित जिला अतिथि गृह में एसपी सायली ने कहा कि अभी तो आयी हूं. फीड बैक लेने के बाद ही कुछ विशेष जानकारी दे पाउंगी. मौके पर एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह, पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी, सार्जेंट प्रदीप कुमार सहित गोपनीय शाखा के राणा कुमार भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement