अररियाः चुनाव के मद्देनजर एसपी के निर्देश पर वारंटियों, अभियुक्तों के गिरफ्तारी को चलाये जा रहे अभियान के 13वें दिन विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया.
सबों को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार नरपतगंज थानाध्यक्ष केके झा ने दो ऐसे स्थायी वारंटी वारंटी भूगोल यादव पिता कमल यादव सिमराही व विष्णुदेव यादव पिता जनक लाल यादव गांव फतेहपुर को गिरफ्तार किया, जो वर्षो से फ रार चल रहा था. इस क्रम में नगर थाना अररिया में तीन, मदनपुर ओपी में दो, फारबिसगंज में दो, सिमराहा में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया.