अररिया : अज्ञात अपराधियों ने शिवपुरी के एक बंद पड़े आवासीय में चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित ने इस बाबत नगर थाना में आवेदन दिया है. घटना स्थल पर मिली जानकारी अनुसार सेवानिवृत शिक्षिका कंचन मल्लिक अपने पति सुशील लाल दास के साथ शनिवार को बैंक कर्मी पुत्र से मिलने सहरसा गये थे. शनिवार की रात अपराधियों ने मुख्य गेट का ताला काट कर घर में प्रवेश किया. घर के तमाम कमरों का ताला काट कर घर में रखे सभी बेशकीमती सामान की चोरी कर ली.
पीड़ित के परिजन चंद्रशेखर मल्लिक, राणा मल्लिक ने इसकी जानकारी पीड़ित परिवार को दिया. पीड़िता द्वारा थाना में आवेदन दिये आवेदन के अनुसार चोरी गये सामानों में दो लाख रुपये का जेवर, 50 हजार नगदी सहित अन्य सामान शामिल है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग तीन लाख 27 हजार रुपये बताया गया है.