अररियाः तेज पछुआ हवा के कारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हुई अगलगी से लगभग ढाई सौ घर जल गये. इस दौरान कई मवेशियों की झुलस कर मौत हो गयी. आग बुझाने के क्रम में आधा दर्जन लोग भी झुलस गये. नप अररिया के गिदरिया में हुई अगलगी में लगभग दो सौ घर, जोकीहाट के काकन गांव में लगभग 25 घर व पलासी के धनगामा में लगभग दो दर्जन घर जलने की सूचना है.
मौके पर पहुंचे दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. आग की सूचना पर अररिया के दो दमकल के अलावा फारबिसगंज व पूर्णिया से एक दमकल मंगाया गया. इसे तीनों स्थानों पर भेजा गया. आग से लगभग एक करोड़ की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. आग की लपटें इतनी भयावह थी कि लोग घर से कुछ भी निकालने में असमर्थ दिखे.
गिदरिया में चार ट्रैक्टर, एक थ्रेसर के अलावा कई पंपसेट व गेहूं की कटी फसल भी जल गयी. सूचना मिलने पर पहुंचे अंचलाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि लाखों की संपत्ति जली है. क्षति की सही गणना की जा रही है. वहीं काकन में आग से लगभग दो दर्जन घर जल गये. सूचना पर पहुंचे एसडीओ संजय कुमार ने पीड़ितों का दुख दर्द बांटने का प्रयास किया. पलासी प्रखंड के धनगामा में भी लगभग दो दर्जन घर जले हैं.
चार ट्रैक्टर सहित लाखों की संपत्ति जली
– आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर में रखा सामान निकालने तक का साहस नहीं जुटा पा रहे थे पीड़ित
अररियाः नगर परिषद के वार्ड संख्या छह में शनिवार को भीषण अगलगी में जहां चार ट्रैक्टर सहित लाखों की संपत्ति बरबाद हो गयी. वहीं घर में रखा बरतन, जेवर, नकदी, कपड़ा सहित सब कुछ जल गया. सूचना पर पहुंचे दमकल के पानी की बौछार से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अगलगी की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी एसपी सिंह, अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष ओम प्रकाश सदल-बल घटना स्थल पर पहुंच गये थे. घटनास्थल पर अफरातफरी के माहौल में मिली जानकारी अनुसार गिदरिया पश्चिम टोला में संत लाल यादव के दरवाजे पर थ्रेसर से गेहूं की तैयारी की जा रही थी. गांव के ही परमेश्वरी यादव अपने ट्रैक्टर थ्रेसर से गेहूं तैयार कर रहा था. तेज पछिया हवा चल रही थी. इसी बीच थ्रेसर से उड़ी चिनगारी से आग लग गयी. तेज हवा चलने के कारण आग की लपटों ने तीन टोला के लगभग 200 घर को आग के ढेर में तब्दील कर दिया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर में रखा सामान निकालने तक का कोई साहस नहीं जुटा पा रहा था. ग्रामीण सुशील कुमार विश्वास ने कहा कि आग ऐसी थी कि एक घर के बाद 10 वें घर में आग लग जाती और इस बीच वाले हिस्से का घर में रखा सामान निकालने का कोई उपाय नजर नहीं आ रहा था. सूचना पर पहुंचे दमकल से आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका. इस क्रम में संत लाल यादव का दो ट्रैक्टर, मनोज कुमार का एक ट्रैक्टर व परमेश्वरी यादव का ट्रैक्टर व एक थ्रेसर भी आग की भेंट चढ़ गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आस-पास के खेत में लगी मक्का, प्याज, गेहूं की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ. घटनास्थल पर आग की लपटों के बीच तेज हवा के कारण उड़ रही टीन की चादरों से बचने भी लोग इधर-उधर भागते नजर आ रहे थे. आंखों के सामने जीवन की गाढ़ी कमाई को जलते देख सभी रो रहे थे. अगिAपीड़ित शिव नारायण यादव विक्षिप्तों जैसा चीख रहा था कि अब उसकी बेटी की शादी कैसे होगी. कई महिला तो अपने संपत्ति के नुकसान को देख बेहोश हो गयी थी.
इनके घर जले
अगलगी में राजू यादव, गोपाल यादव, कमलू यादव, बाबू यादव, बिंरची यादव, भूपेन यादव, मनोज यादव, चंद्रानंद यादव, चंदन यादव, सुरेन यादव, रामू यादव, छगूंरी यादव, दिलीप यादव, कलानंद यादव, शिव नारायण यादव, सदानंद यादव, रामानंद यादव, कलानंद यादव, सुरेंद्र यादव, नरेंद्र यादव, मनोज यादव, मुकेश यादव, सदानंद यादव, अरु ण यादव, जनकू यादव आदि के घर जले हैं. अगलगी में एक भैंस भी झुलस गयी. समाचार प्रेषण तक घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल था. लगभग दो सौ घर राख के ढेर में तब्दील हो गये थे. घर से बाहर निकाले गया सामान समेटते पीड़ितों के आंसू थम नहीं रहे थे.
जोकीहाट प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के काकन गांव में शनिवार की दोपहर लगभग 25 घर जल गये. आग असहाब डीलर के पूरब के घर से लगी. तेज पछुआ हवा के कारण देखते ही देखते आधे गांव को इसने अपनी चपेट में ले लिया. अगलगी में मोटरसाइकिल, साइकिल, थ्रेसर, होंडा पंप सेट, फ्रिज, पंखा, पलंग, गोदरेज सहित घर का सारा सामान जल गया. लगभग 25 लाख की संपत्ति के क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. अगिA पीड़ित अब्बास, असहाब, फैयाज, असलम, मिट्ठ, सुलेमान, पूर्व मुखिया मोजीब, सरवर, हाजी अफाक, जमशेद, रकीब, हलीम, मुसब्बिर, फिदा हुसैन, तमीज, मो कबीर अपना कोई सामान नहीं बचा पाये. अगलगी की सूचना मिलते ही एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ राजीव रंजन, जोकीहाट सीओ मो फिरोज ने घटना स्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया. इधर आग पर ग्रामीणों द्वारा काबू पा लेने के बाद अगिAशमन दस्ता के पहुंचने पर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया.
पलासी प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के मजलिसपुर पंचायत अंतर्गत धनगामा गांव में शनिवार को हुई अगलगी में दो दर्जन घर जल गये. लगभग डेढ़ दर्जन परिवार छत विहीन हो गया. तेज पछुआ हवा के कारण हुई अगलगी में लोग अपने घरों से भी सामान नहीं निकाल पाये. पीड़ित मो धीरेन आलम, मो इसमाइल, नजाम, मशीना खातून, रूकसाना, कलीमउद्दीन, मो आजम, मो उसमान आदि ने बताया जाता है आग मो धीरेन के रसोई घर से खाना बनाने के समय लगी.अगलगी में मो कलीमउद्दीन के घर में बेटी की शादी के लिए रखा 20 हजार रुपये का सामान जल गया. मो जुबेर के घर में रखा 25 हजार रुपये भी जल गये. मोसमात डोमनी का सात हजार रुपये नकद व जेवर भी जल गया.
अग्नि पीड़ितों को अविलंब सहायता देने का निर्देश
अररियाः शनिवार को जिले के गिदरिया, काकन व धनगामा गांव में हुई अगलगी की घटना पर जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवारों को अविलंब सहायता देने की पहल शुरू कर दी है़.अगलगी की सूचना मिलते ही पूर्णिया व फारबिसगंज से अतिरिक्त दमकल मंगा कर आग बुझाने के काम पर लगा दिये जाने की जानकारी डीएम अजय कुमार चौधरी ने दी. उन्होंने कहा कि गिदरिया में सर्वाधिक क्षति होने की खबर है़.
जोकीहाट के काकन में भी आग लगने से नुकसान की सूचना प्रशासन को मिली है़. उन्होंने बताया कि अगलगी की सूचना मिलते ही तुरंत पूर्णिया डीएम से एक दमकल भेजने का अनुरोध किया़. दमकल पहुंचते ही उसे गिदरिया में लगी आग पर काबू पाने भेजा गया़ दूसरी तरफ फारबिसगंज से भी एक दमकल को मंगा कर काकन भेजा गया़. जिला मुख्यालय में उपलब्ध दोनों दमकल पहले से ही काम पर लगा दिये गये थ़े. डीएम ने कहा कि अग्नि पीड़ितों को सरकारी सहायता देने में कोई कोताही नहीं बरती जायेगी़ उन्होंने एडीएम मुनि लाल जमादार, सदर एसडीओ संजय कुमार व आपदा प्रभारी पदाधिकारी प्रदीप कुमार को क्षति व पीड़ित परिवारों की संख्या का आकलन कर राहत सामग्री व निर्धारित राशि वितरण करवाने का निर्देश दिया है़. रविवार की शाम तक हर हाल में पीड़ितों को सहायता उपलब्ध कराने की हिदायत अधिकारियों को दी गयी है़.