परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार
Advertisement
सड़क हादसे में बाइक सवार मरा
परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार नरपतगंज : नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच 57 पर राजगंज लाइन होटल के समीप शनिवार देर शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान मधुरा पश्चिम पंचायत के राजगंज वार्ड संख्या 10 निवासी कैलू मियां के 25 वर्षीय पुत्र मो आजाद […]
नरपतगंज : नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच 57 पर राजगंज लाइन होटल के समीप शनिवार देर शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान मधुरा पश्चिम पंचायत के राजगंज वार्ड संख्या 10 निवासी कैलू मियां के 25 वर्षीय पुत्र मो आजाद के रूप में की गयी. घटना की जानकारी मिलते ही जहां गांव में मातमी सन्नाटा छा गया वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के सूचना पर पहुंचे नरपतगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में टीम ने घटना की जानकारी ली व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराना चाहा.
लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार करते हुए शव के अंतिम संस्कार के लिए घर लेकर चले गये. जानकारी अनुसार राजगंज वार्ड संख्या 10 निवासी मो आजाद बाइक से शनिवार की देर रात नरपतगंज बाजार से घर की ओर जा रहा था. इसी दौरान राजगंज लाइन होटल के समीप एनएच 57 पर तेज रफ्तार से जा रहे वाहन ने ठोकर मार दिया और भाग निकला. ठोकर लगने के बाद घटना स्थल पर ही युवक ने दम तोड़ दिया. जानकारी मिलते ही दर्जनों ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली. परिजन व थाना पुलिस को मामला से अवगत कराया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार करते हुए घटनास्थल से शव को दाह संस्कार के लिए ले गये. वहीं दुर्घटनाग्रस्त बाइक की जब्त कर थाना लाया गया. कई बिंदु पर जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement