अररियाः गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार चौधरी ने एसपी विजय कुमार वार्मा व अन्य अधिकारियों के साथ कार्मिक सहित अन्य कोषांग कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया़.
कार्मिक कोषांग कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में डीएम ने वहां के काम-काज के बाबत कोषांग प्रभारी वारिस खान से जानकारी ली़ उन्होंने काम से गैर हाजिर रहने या काम में कोताही बरतने वाले प्रतिनियुक्त कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही. अधिकारियों ने मीडिया, व्यय नियंत्रण कोषांग व सिंगल विंडो सिस्टम व्यवस्था का जायजा लिया़.
कोषांगों को सुविधा संपन्न करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिया़ मौके पर डीडीसी अरशद अजीज, डीआरडीए निदेशक मनोज कुमार झा, एसडीओ संजय कुमार, वरीय उप समाहर्ता एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि मौजूद थ़े.