रानीगंज(अररिया) : क्षेत्र के खरसाही पंचायत अंतर्गत जगता गांव में रविवार को अंतरजातीय विवाह के एक मामले में तेजाब से जानलेवा हमला किया गया. तेजाब की चपेट में आने से एक पक्ष के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में सभी घायलों को परिजन रेफरल अस्पताल लेकर आये. लेकिन, चिंताजनक स्थिति […]
रानीगंज(अररिया) : क्षेत्र के खरसाही पंचायत अंतर्गत जगता गांव में रविवार को अंतरजातीय विवाह के एक मामले में तेजाब से जानलेवा हमला किया गया. तेजाब की चपेट में आने से एक पक्ष के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में सभी घायलों को परिजन रेफरल अस्पताल लेकर आये.
लेकिन, चिंताजनक स्थिति के कारण प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं तेजाब फेंकने वाले आरोपित को पकड़ कर पीड़ित परिजनों ने रानीगंज पुलिस के हवाले कर दिया. एक नवविवाहिता को जबरन ले जाने के प्रयास में आरोपित की ओर से तेजाब कांड की घटना को अंजाम दिये जाने की बात सामने आ रही है. हाल ही में हुए एक अंतरजातीय विवाह से गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
जगता निवासी डिंपल चौधरी की पत्नी प्रिंयका देवी को उसके घर से प्रिंयका के बहनोई श्याम ठाकुर व अन्य परिजन जबरन ले जाने का प्रयास करने लगे. इस पर डिंपल चौधरी के परिजनों ने विरोध किया, तो श्याम ठाकुर ने अपने साथ में लेकर आये तेजाब से हमला कर दिया. इस दौरान तेजाब की चपेट में आने से बिंदेश्वरी चौधरी के पुत्र प्रह्लाद कुमार, ननकू चौधरी के पुत्र फेकन चौधरी, बिंदेश्वरी चौधरी, विनोद चौधरी की पत्नी बसंती देवी, मो मुजीद के पुत्र मो असफाक आलम व
अररिया : तेजाब से…
मो मुस्ताक अंसारी के पुत्र शाहनवाज आलम गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें प्रह्लाद की हालत नाजुक बतायी जा रही है. मालूम हो कि जगता निवासी सुरेंद्र ठाकुर ने 14 मार्च 17 को अपनी पुत्री के अपहरण को लेकर डिंपल चौधरी, डिंपल की मां खोखिया देवी, भाई भोला चौधरी व अशोक गोस्वामी के पुत्र पंकज गोस्वामी के विरुद्ध रानीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बाद में सुरेंद्र की पुत्री ने पुलिस व न्यायालय समक्ष हाजिर होकर अपनी मर्जी से डिंपल के साथ जाने व विवाह करने की इच्छा जाहिर की. सब कुछ शांत होने के बाद डिंपल ने प्रिंयका के साथ कोर्ट मैरेज कर लिया. इससे दोनों पक्ष के बीच विवाद गहराने लगा है.
अंतरजातीय विवाह को ले दो पक्षों के बीच झड़प
नवविवाहिता को जबरन लेने आये थे बहनोई विरोध करने पर फेंका तेजाब
आरोपित को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले