अशोक मिश्रा बने अररिया के नये डीइओ
Advertisement
डीइओ सहित चार डीपीओ का हुआ तबादला
अशोक मिश्रा बने अररिया के नये डीइओ डीपीओ गोपी कांत बने सुपौल के डीइओ अररिया : शिक्षा विभाग में हुए तबादले से जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थापित डीइओ सहित चार डीपीओ का भी स्थानांतरण हो गया है. डीइओ डॉ फैयाजुर्रहमान का तबादला उप निदेशक प्राथमिक शिक्षा पटना किया गया है. वहीं वरिष्ठ डीपीओ माध्यमिक शिक्षा […]
डीपीओ गोपी कांत बने सुपौल के डीइओ
अररिया : शिक्षा विभाग में हुए तबादले से जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थापित डीइओ सहित चार डीपीओ का भी स्थानांतरण हो गया है. डीइओ डॉ फैयाजुर्रहमान का तबादला उप निदेशक प्राथमिक शिक्षा पटना किया गया है. वहीं वरिष्ठ डीपीओ माध्यमिक शिक्षा गोपीकांत मिश्रा को सुपौल जिला का डीइओ बनाया गया है.
इन दोनों का स्थानांतरण एक सप्ताह पूर्व हुआ था. परंतु शनिवार को तबादला सूची में डीपीओ स्थापना मनोज कुमार का स्थानांतरण दरभंगा, डीपीओ एसएसए सह एमडीएम सुभाष कुमार गुप्ता का स्थानांतरण कटिहार जिला किया गया है.
पीओ दिनेश पासवान का स्थानांतरण जहानाबाद में डीपीओ के रूप में किया गया है. दूसरी ओर स्थानांतरण होकर आने वालों में बेगूसराय में पदस्थापित डीपीओ अशोक कुमार मिश्रा को अररिया का डीइओ बनाया गया है. डीपीओ में पदस्थापना हुए बी-बॉस पटना में पदस्थापित अनिल कुमार, भागलपुर में पीओ के रूप में पदस्थापित जनार्दन विश्वास व सहरसा में पीओ के रूप में पदस्थापित श्रीचंद्र प्रकाश को अररिया का डीपीओ बनाया गया है. कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार नवपदस्थापित डीइओ अशोक कुमार मिश्रा सोमवार को योगदान करेंगे. मंगलवार को डीइओ श्री रहमान व डीपीओ श्री मिश्रा अररिया से विरमित होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement