23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजनों ने किया हंगामा सदर अस्पताल. मरीज गंभीर, चिकित्सक गायब

सदर अस्पताल में इलाज कराने आये लोगों ने चिकित्सकों के नहीं रहने पर रोष जताया. अररिया आरएस : जिले के नरपतगंज अस्पताल में हंगामा का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि मंगलवार को सदर अस्पताल में इलाज कराने आये मारीज अस्पताल में चिकित्सकों को नहीं देख हंगामा करना शुरू कर दिये. हंगामा की […]

सदर अस्पताल में इलाज कराने आये लोगों ने चिकित्सकों के नहीं रहने पर रोष जताया.

अररिया आरएस : जिले के नरपतगंज अस्पताल में हंगामा का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि मंगलवार को सदर अस्पताल में इलाज कराने आये मारीज अस्पताल में चिकित्सकों को नहीं देख हंगामा करना शुरू कर दिये. हंगामा की जानकारी सदर अस्पातल कर्मी द्वारा सदर अस्पताल प्रशासन को दिये जाने के बाद देने के बाद चिकित्सक तुरंत सदर अस्पताल पहुंचे इसके बाद मरीज शांत हुए. जानकारी अनुसार कुजरी फरसाडांगी निवासी मो यासीन अपनी पुत्री बीवी सबनम को गंभीर स्थिति में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल आये थे. सदर अस्पताल में कुछ देर तक इंतजार करने के बाद भी चिकित्सक उसे देखने नहीं आये तो परिजन मो सोएब, मो रकिब, मो मुस्ताक, बीवी सेबुन ने चिकित्सक के खिलाफ हंगामा करना शुरू कर दिया.
हंगामे की जानकारी अस्पताल कर्मियों द्वारा चिकित्सक को दी गयी. हंगामे की खबर सुनकर तत्क्षण चिकित्सक अपनी ड्यूटी पर आये और मरीजों को देखा. इसके बाद ही लोग शांत हुए. चिकित्सक को अपने ड्यूटी पर लौटने के बाद सदर अस्पताल में आपातकाल वार्ड में मरीजों का भीड़ काफी देखी गयी. अस्पताल प्रबंधक नाजीश अहमद नियाज ने कहा कि चिकित्सक देरी से आये या हंगमा हुआ इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. इस संबंध में डीएस ही जानकारी दे सकेंगे कि हंगामा क्यों हुआ. इधर डीएस डॉ जयनारायण प्रसाद ने अपने चिकित्सक का बचाव करते हुए कहा कि चिकित्सक सदर अस्पताल के तीसरी मंजिल पर इलाज रत बंदियों को देखने गये थे. इसके कारण ओपीडी में चिकित्सक को आने में देरी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें