इस दौरान पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जुराबगंज गांव में बड़े पैमाने पर चोरी का सामान व अवैध करोबार का संचालन एक गैंग के माध्यम से हो रहा है. उक्त गैंग देश के विभिन्न शहरों व महानगरों में लूट की घटना को अंजाम देते हैं.
इसके बाद जुराबगंज गांव से लूटे गये सामान को बेचा जाता है. यही नहीं यहां शराब कारोबार में भी कई गिरोह शामिल हैं. इस जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुरुवार की रात जुराबगंज गांव में कई थानों की की टीम ने छापेमारी की, जो घंटों तक चली. इस संबंध में शुक्रवार को एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन ने कोढ़ा थाने में प्रेस वार्ता की. एसपी ने बताया कि छापेमारी में पुलिस को 20 लीटर विदेशी शराब के साथ एक पिस्टल, चार कारतूस तथा चोरी की 18 बाइक बरामद करने में सफलता मिली. छापेमारी में दो महिला तथा दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है.