31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट की 18 बाइक समेत चार गिरफ्तार

कोढ़ा: पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज गांव में गुरुवार की देर रात छापेमारी कर पुलिस ने 26 बोतल विदेशी शराब के साथ एक पिस्टल, चार कारतूस सहित चोरी की 18 बाइक बरामद किया. इस दौरान पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. […]

कोढ़ा: पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज गांव में गुरुवार की देर रात छापेमारी कर पुलिस ने 26 बोतल विदेशी शराब के साथ एक पिस्टल, चार कारतूस सहित चोरी की 18 बाइक बरामद किया.

इस दौरान पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जुराबगंज गांव में बड़े पैमाने पर चोरी का सामान व अवैध करोबार का संचालन एक गैंग के माध्यम से हो रहा है. उक्त गैंग देश के विभिन्न शहरों व महानगरों में लूट की घटना को अंजाम देते हैं.

इसके बाद जुराबगंज गांव से लूटे गये सामान को बेचा जाता है. यही नहीं यहां शराब कारोबार में भी कई गिरोह शामिल हैं. इस जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुरुवार की रात जुराबगंज गांव में कई थानों की की टीम ने छापेमारी की, जो घंटों तक चली. इस संबंध में शुक्रवार को एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन ने कोढ़ा थाने में प्रेस वार्ता की. एसपी ने बताया कि छापेमारी में पुलिस को 20 लीटर विदेशी शराब के साथ एक पिस्टल, चार कारतूस तथा चोरी की 18 बाइक बरामद करने में सफलता मिली. छापेमारी में दो महिला तथा दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें