अररिया: चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के मुख्य पार्षद के पक्ष में 22 व उप मुख्य पार्षद के पक्ष में 21 मत पड़े. नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद को निर्वाचित पदाधिकारी मनोज कुमार झा द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. जानकारी के अनुसार चुनाव के पूर्व नगर परिषद के सभी 29 नगर पार्षदों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलायी गयी.
नगर पार्षदों के बीच एक मत नहीं होने के कारण चुनाव कराने का निर्णय निर्वाची पदाधिकारी द्वारा लिया गया. मुख्य पार्षद के लिए दो दावेदारों ने नामांकन किया. इनमें वार्ड संख्या 17 के नगर पार्षद रितेश राय व वार्ड संख्या 14 की नगर पार्षद रूबी देवी ने नामांकन किया. मतगणना के बाद रितेश राय को कुल 22 मत मिले व रूबी देवी को कुल 6 मत मिले. जबकि एक मत को रद्द घोषित किया गया. उप मुख्य पार्षद पद के लिए क्रमश: वार्ड संख्या 18 की नगर पार्षद सह निवर्तमान मुख्य पार्षद अफसाना परवीण व वार्ड संख्या 26 के नगर पार्षद नूर आलम ने नामांकन किया.
संपन्न हुए चुनाव के बाद की गयी मतगणना में अफसाना प्रवीण को कुल 21 मत मिले व नूर आलम को सात मत मिले. जबकि एक मत रद्द घोषित किया गया. इस प्रकार रितेश कुमार राय को मुख्य पार्षद व अफसाना प्रवीण को उपमुख्य पार्षद पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया. निर्वाचन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद मुख्य पार्षद रितेश कुमार राय व उपमुख्य पार्षद अफसाना प्रवीण को पद एवं गोपनीयता की शपथ निर्वाची पदाधिाकरी द्वारा दिलायी गयी. परिणाम आने के साथ ही समर्थकों ने आतिशबाजी की व जमकर अबीर गुलाल उड़ाये. मौके पर पूर्णिया के एडीएम रविंद्र नाथ राय, निर्वाची पदाधिकारी मनोज झा, उप निर्वाची पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद यादव, कार्यपालक दंडाधिकारी निरंजन शर्मा, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार मौजूद थे.